डेल स्टेन ने अश्विन विवाद को लेकर ये क्या बयान दे दिया?

मैं अश्विन की जगह होता तो रन नहीं लेता-डेल स्टेन।

Advertisement

Image Credit-Getty images

आईपीएल फेज-2 में इन दिनों अश्विन के रन लेने वाले विवाद और उसके बाद मोर्गन-साउदी के साथ हुए झगड़े की चर्चा हो रही है। अब इस मामले में दक्षिण अफ्रीका के पूर्व तेज गेंदबाज डेल स्टेन ने भी अपनी राय रख दी है। वहीं जो इस बार डेल स्टेन ने बोला है, वो एक बार फिर से नए विवाद को जन्म दे सकता है। इससे पहले अश्विन पूरे मामले पर सफाई दे चुके हैं।

Advertisement
Advertisement

अश्विन पर डेल स्टेन के बड़े बोल

दरअसल, दिल्ली और KKR के बीच हुए मैच के 19वें ओवर में राहुल त्रिपाठी ने जो थ्रो किया था, उसके बाद गेंद ऋषभ पंत से टकराकर दूर चली गई थी। इसके बाद अश्विन ने उस पर रन ले लिया था और वहां से नए विवाद ने जन्म ले लिया था। साथ ही KKR के कप्तान मोर्गन को अश्विन का रन लेना पसंद नहीं आया था, बाद में इन खिलाड़ियों में जमकर बहस भी हुई थी।

*मैं अश्विन की जगह होता तो रन नहीं लेता- डेल स्टेन।
*स्टेन के मुताबिक अश्विन ऐसे खिलाड़ी हैं जो अपने लाभ के लिए हर नियम को निचोड़ लेते हैं।
*हर एक खिलाड़ी का अपना एक तरीका होता है, मेरा अश्विन जैसा तरीका नहीं है- स्टेन।
*साथ ही इस पूर्व तेज गेंदबाज ने कहा कि अश्विन ने कोई नियम नहीं तोड़ा है।

अश्विन दे चुके हैं सफाई

वहीं, इस पूरे मामल में अश्विन अपनी सफाई दे चुके हैं, जहां कल उन्होंने कुछ ट्वीट्स के जरिए अपनी बात रखी थी। साथ ही इस स्पिन गेंदबाज ने मोर्गन और साउदी पर एक बार फिर तंज कसा था, जिसके बाद उनके ट्वीट्स जमकर वायरल हुए थे।

*पहले ट्वीट में अश्विन ने लिखा था कि उन्होंने कुछ भी गलत नहीं किया मैदान पर।
*अगले ट्वीट में उन्होंने लिखा- उस समय मैं खुद के लिए खड़ा हुआ था, ना कि लड़ाई कर रहा था।
*आगे अश्विन ने लिखा कि था साउदी और मोर्गन की दुनिया में ये सब होता होगा।

Advertisement