IPL 2021 के लीग स्टेज के मैचों के शुरू होने के समय को लेकर BCCI ने किया बड़ा बदलाव जिसके चलते पहली बार देखने को मिलेगा ऐसा दृश्य - क्रिकट्रैकर हिंदी

IPL 2021 के लीग स्टेज के मैचों के शुरू होने के समय को लेकर BCCI ने किया बड़ा बदलाव जिसके चलते पहली बार देखने को मिलेगा ऐसा दृश्य

यह फैसला 28 सितंबर को हुई IPL गवर्निंग काउंसिल की मीटिंग के दौरान लिया गया।

IPL Trophy. (Photo Source: IPL/BCCI)

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2021 सीजन में लीग स्टेज का आखिरी मैच 8 अक्टूबर को खेला जाना है, जिनके शुरू होने के समय में बड़ा बदलाव किया गया है। दरअसल पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार इस दिन 2 मैच खेले जाने थे, जिसमें एक सनराइजर्स हैदराबाद और मुंबई इंडियंस के बीच अबू धाबी के मैदान में दोपहर 3 बजकर 30 मिनट पर। वहीं दूसरा मैच रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और दिल्ली कैपिटल्स के बीच दुबई के मैदान में शाम को 7 बजकर 30 मिनट पर शुरू होना था।

लेकिन अब दोनों ही मैचों के शुरू होने के समय में एक बड़ा बदलाव किया गया जो IPL के अब तक के इतिहास में पहली बार देखने को मिलेगा। दरअसल अब दोनों ही मैच एक ही समय शाम को 7 बजकर 30 मिनट पर शुरू किए जायेंगे। इस फैसले के पीछे का कारण तो साफ नहीं है लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि किसी भी टीम को पहले से ही यह अंदाजा ना लग सके कि उसे नेटरन रेट के अनुसार किस तरह से खेलना है, जिससे प्लेऑफ में आसानी से पहुंचा जा सके।

IPL गवर्निंग काउंसिल की 28 सितंबर को हुई मीटिंग में यह फैसला लिया गया है। वहीं इस दौरान आगामी सीजन के लिए 2 नई फ्रेंचाइजियों के शामिल होने को लेकर भी बात की गई। जिसमें इस बात की पुष्टि की गई है कि 25 अक्टूबर को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड इन 2 नई नई टीमों को लेकर ऐलान कर देगा वहीं इसके बाद बोर्ड साल 2023 से 2027 तक के मीडिया राइट्स को भी जारी करेगा।

बेहद रोमांचक मोड़ पर पहुंचा IPL 2021 सीजन

यदि IPL 2021 सीजन की बात की जाए तो वह इस समय बेहद रोमांचक मोड़ पहुंच चुका है जहां पर सिर्फ 2 टीमों को छोड़कर अभी तक कोई और प्लेऑफ में अपनी जगह को पक्का नहीं करर सका है। जिसके चलते आने वाले कुछ मैचों में नेटरन रेट भी अहम भूमिका निभाते हुए दिख सकता है और इस कारण अब टीमें मैदान में इस नई रणनीति के साथ भी खेलने उतर सकती हैं।

close whatsapp