हार्दिक पांड्या की फिटनेस को लेकर मुंबई इंडियंस की तरफ से अब जहीर खान ने दी यह बड़ी अपडेट

हार्दिक पांड्या अभी तक अभ्यास सत्र के दौरान लगी चोट से पूरी तरह उबर नहीं पाए हैं।

Advertisement

Hardik Pandya. (Photo Source: IPL/BCCI)

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2021 के फेज-2 में अभी तक किसी एक खिलाड़ी के मैदान में ना उतरने से सबसे ज्यादा हलचल देखी गई तो वह मुंबई इंडियंस टीम के सदस्य हरफनमौला खिलाड़ी हार्दिक पांड्या हैं। जिनको अभ्यास सत्र के दौरान लगी चोट के चलते अभी तक एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिल सका है। जिसको लेकर लगातार उनकी फिटनेस को लेकर कई पूर्व भारतीय खिलाड़ियों ने भी सवाल खड़े कर दिए हैं।

Advertisement
Advertisement

इसी बीच अब मुंबई इंडियंस के डायरेक्ट ऑफ क्रिकेट ऑपरेशंस जहीर खान ने यह उम्मीद जताई है कि हार्दिक पांड्या टीम के अगले मैच के लिए चयन को उपलब्ध होंगे। दरअसल हार्दिक मुंबई की टीम के लिए मध्यक्रम में बेहद महत्वपूर्ण खिलाड़ी हैं और इसका नुकसान टीम को पिछले दोनों ही मैचों में साफ तौर पर देखने को मिला है।

मुंबई इंडियंस की टीम अभी तक फेज-2 में 2 मुकाबले खेल चुकी है, जिसमें चेन्नई के खिलाफ उसे 20 रनों से हार का सामना करना पड़ा था, तो वहीं कोलकाता के खिलाफ भी एकतरफा हार का सामना करना पड़ा। जिसके चलते टीम अंकतालिका में इस समय 6वें पायदान पर पहुंच गई है।

जहीर खान ने टीम के रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ अगले मुकाबले से पहले हुई प्रेस कॉफ्रेंस में बात करते हुए कहा कि, हार्दिक ने अभ्यास करना शुरू कर दिया है जो मैं अभी आपसे बता सकता हूं, हमें उम्मीद है कि वह बैंगलोर के खिलाफ मुकाबले में खेलते हुए दिख सकते हैं।

हार्दिक की फिटनेस पर उठ रहे लगातार सवाल

हार्दिक पांड्या के इस तरह से शुरुआती 2 मैचों में बाहर रहने से उनकी फिटनेस को लेकर लगातार कई तरह के सवाल खड़े हो रहे हैं। जिसमें पूर्व भारतीय चयनकर्ता सबा करीम ने कहा कि उन्हें NCA में वापस जाकर अपनी फिटनेस को साबित करना होगा जो सभी खिलाड़ियों के लिए एक नियम वहीं। वहीं भारतीय टी-20 वर्ल्ड कप टीम में भी हार्दिक के चयन को लेकर उनकी फिटनेस की वजह से कई तरह के सवाल उठ रहे हैं।

हालांकि मुंबई इंडियंस की तरफ से पहले ही यह साफ कर दिया गया था कि वह हार्दिक को लेकर किसी तरह की कोई जल्दबादी नहीं करने वाले हैं क्योंकि वह टीम के लिए प्लेऑफ में पहुंचने पर काफी महत्वपूर्ण खिलाड़ी बन जायेंगे।

Advertisement