IPL 2021 में KKR और RCB के बीच होने वाले मुकाबले की रह सकती है, यह संभावित Dream11 टीम

Advertisement

KKR vs RCB (Photo Source: Getty Images)

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2021 सीजन के बाकी बचे मैचों की शुरुआत यूएई में हो चुकी है। अब इस सीजन का 31वां मुकाबला अबू धाबी के शेख जायद क्रिकेट स्टेडियम में कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच में खेला जाएगा। कोलकाता नाइट राइडर्स टीम के लिए IPL का पहला हाफ अच्छा नहीं रहा था जिसमें टीम ने 7 मैचों में से सिर्फ 2 में जीत हासिल की थी, जिसके बाद अब उनके पास गलती की एक भी गुंजाइश नहीं बची है।

Advertisement
Advertisement

वहीं रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के अब तक के प्रदर्शन को लेकर बात की जाए तो टीम ने पहले हाफ में शानदार खेल दिखाते हुए अभी तक 10 अंकों के साथ अंकतालिका में तीसरे पायदान पर मौजूद है। वहीं सीजन के इस दूसरे फेज में अब टीम के पास वानिंदु हसरंगा भी मौजूद होंगे जिनका लाभ टीम को यूएई की धीमी विकटों पर मिल सकता है।

मैच जानकारी

मैच नंबर 31 – कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर

स्थान – शेख जायद क्रिकेट स्टेडियम, अबू धाबी

दिन और समय – 20 सितंबर को भारतीय समयानुसार शाम 7 बजकर 30 मिनट

लाइव स्ट्रीमिंग – स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और डिज्नी प्लस हॉटस्टार

पिच रिपोर्ट

अबू धाबी की शेख जायद क्रिकेट स्टेडियम की पिच को लेकर बात की जाए यहां पर गेंद बल्ले पर अच्छी आने की उम्मीद है। इस विकेट पर औसत स्कोर 160 से 170 रनों की करीब देखने को मिला है। जिसके चलते टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी करने का फैसला ले सकती है।

संभावित अंतिम एकादश

कोलकाता नाइट राइडर्स

कोलकाता की टीम को लेकर बात की तो टीम में अधिक बदलाव की संभावना नहीं है। हालांकि टिम साउदी जरूर अंतिम एकादश में पैट कमिंस की जगह लेते हुए दिख सकते हैं। जबकि टीम के पास स्पिन के तौर पर वरुण चक्रवर्ती बेहद अहम साबित हो सकते हैं, वहीं बल्लेबाजी में शुभमन गिल और दिनेश कार्तिक को बड़ी जिम्मेदारी निभानी होगी।

संभावित एकादश – नितीश राणा, शुभमन गिल, राहुल त्रिपाठी, इयोन मोर्गन (कप्तान), शाकिब अल हसन, आंद्रे रसल, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), शिवम मावी, लॉकी फर्ग्युसन, वरुण चक्रवर्ती, प्रसिद्ध कृष्णा।

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर

विराट कोहली की कप्तानी में अभी तक टीम ने सीजन के पहले हाफ में शानदार खेल दिखाया है, जिसमें ग्लेन मैक्सवेल टीम के बेहद अहम खिलाड़ी साबित हुए थे। वहीं गेंदबाजी में हर्षल पटेल ने सबसे ज्यादा प्रभावित करते हुए विकेट लेने के मामले में सबसे आगे बने हुए है।

संभावित एकादश – विराट कोहली (कप्तान), देवदत्त पद्दीकल, रजत पाटीदार, ग्लेन मैक्सवेल, एबी डी विलियर्स (विकेटकीपर), शहबाज अहमद, वानिंदु हसरंगा, काइल जेमिसन, हर्षल पटेल, मोहम्मद सिराज, युजवेंद्र चहल।

संभावित Dream11 एकादश

एबी डी विलियर्स (कप्तान), देवदत्त पद्दीकल, ग्लेन मैक्सवेल, नितीश राणा (कप्तान), वानिंदु हसरंगा, सुनील नारायण, आंद्रे रसल, लॉकी फर्ग्युसन, काइल जेमिसन, हर्षल पटेल, वरुण चक्रवर्ती।

Advertisement