मुंबई इंडियंस का ये शानदार रिजॉर्ट आपने देखा क्या?

मुंबई की टीम सेंट रेजिस सादियात द्वीप रिजॉर्ट में रुकी है।

Advertisement

Mumbai Indians Hotel in UAE. (Photo Source: www.insidesport.co)

मुंबई इंडियंस (MI) की टीम आईपीएल की सबसे सफल टीमों में से एक है। इसके साथ ही ये टीम अपने खिलाड़ियों को एक से बढ़कर एक सुविधा देती है जिसकी तस्वीरें समय-समय पर सबके सामने आती रहती हैं। वहीं, अब यूएई पहुंची MI की टीम का रिजॉर्ट भी सबके सामने आ गया है और इस रिजॉर्ट ने सबको हैरान कर दिया है।

Advertisement
Advertisement

मुंबई इंडियंस का रिजॉर्ट क्यों है इतना खास?

IPL फेज-2 के लिए MI की टीम 13 अगस्त को ही यूएई पहुंच गई थी, जिसके बाद टीम ने अपना क्वारंटाइन का समय पूरा कर लिया। वहीं, अब टीम ने लीग के बचे मैचों के लिए अबू धाबी में अभ्यास भी शुरू कर दिया है, लेकिन इन सबके बीच टीम का रिजॉर्ट तेजी से सुर्खियां बटोर रहा है।

*मुंबई की टीम सेंट रेजिस सादियात द्वीप रिजॉर्ट में रुकी है।
*रिजॉर्ट में मुंबई इंडियंस के लिए है एक शानदार थिएटर।
*टीम के खिलाड़ी और परिवार वाले गेमिंग रूम-ऑडिटोरियम का ले सकते हैं मजा।
*इस रिजॉर्ट में आउटडोर पूल, निजी अबू धाबी समुद्र तट और समुद्र तटीय भोजन की भी सुविधा है।

कुछ ऐसा है मुंबई इंडियंस का ये रिजॉर्ट

*आठ मंजिल के इस रिजॉर्ट में 312 कमरे, 64 सुइट और 14 मीटिंग रूम हैं।
*इसमें ठहरने की कीमत प्रति दिन 25,000 रुपये से अधिक है।
* रिजॉर्ट की अन्य सुविधाओं में इरिडियम स्पा, लग्जरी इनडोर लैप पूल सहित कई चीजें हैं।

MI की टीम कब खेलेगी अपना पहला मैच?

दूसरे फेज के लिए चेन्नई के साथ मुंबई की टीम सबसे पहले यूएई पहुंची है जबकि बाकी टीमें भी धीरे-धीरे खाड़ी देश पहुंच रही हैं। अगर बात करें दूसरे फेज के पहले मैच की तो ये मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला जाएगा, जो 19 सितंबर को होगा। आपको बता दें कि लीग में 31 मैच होने हैं, साथ ही इस दौरान कड़े नियम लागू रहेंगे।

Advertisement