कोलकाता नाइट राइडर्स ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 6 विकेट से जीत दर्ज करते हुए हासिल किए 2 महत्वपूर्ण अंक - क्रिकट्रैकर हिंदी

कोलकाता नाइट राइडर्स ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 6 विकेट से जीत दर्ज करते हुए हासिल किए 2 महत्वपूर्ण अंक

कोलकाता की इस जीत के साथ अब उसके 12 अंक हो गए हैं।

KKR vs SRH (Photo Source: IPL/BCCI)
KKR vs SRH (Photo Source: IPL/BCCI)

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2021 का सीजन इस समय बेहद रोमांचक मोड़ पर पहुंच चुका है, जिसमें प्लेऑफ में पहुंचने के लिए बाकी 1 स्थान के लिए इस समय 3 टीमों के बीच काफी रोचक जंग देखने को मिल रही है। इसमें एक टीम कोलकाता नाइट राइडर्स की भी है जिन्होंने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ दुबई के मैदान में खेले गए मुकाबले में 6 विकेट से जीत दर्ज करते हुए अंकतालिका में चौथे स्थान पर अपनी स्थिति को मजबूत करने का काम किया है।

कोलकाता के गेंदबाजों के आगे बेबस दिखे हैदराबाद के बल्लेबाज

सनराइजर्स हैदराबाद टीम के कप्तान केन विलियमसन ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया जिसके बाद टीम के दोनों ही ओपनिंग बल्लेबाज 16 के स्कोर तक पवेलियन लौट चुके थे। यहां से कप्तान विलियमसन ने स्कोर 38 रन तक पहुंचाया था कि टीम कि वह भी 26 रन बनाकर रन आउट हो गए जो हैदराबाद टीम के लिए एक बड़़ा झटका था। जिसके बाद टीम लगातार अंतराल में विकेट गंवाती चली गई।

हैदराबाद की तरफ से इस मैच में सिर्फ 4 बल्लेबाज ही दहाई का आंकड़ा छूने में कामयाब रहे। वहीं कोलकाता की तरफ से मैच में टिम साउदी, शिवम मावी और वरुण चक्रवर्ती ने जहां 2-2 विकेट अपने नाम किए तो वहीं शाकिब अल हसन के खाते में 1 विकेट आया। 20 ओवरों के खत्म होने पर हैदराबाद का स्कोर 8 विकेट के नुकसान पर 115 रन था।

शुभमन गिल ने खेली मैच विनिंग पारी

116 रनों का पीछा करने उतरी कोलकाता नाइट राइडर्स के ओपनिंग बल्लेबाजों ने पहले विकेट के लिए 23 रन जोड़े जिसके बाद वेंकटेश अय्यर 8 रन बनाकर चलते बने वहीं राहुल त्रिपाठी का विकेट भी टीम ने जल्दी ही गंवा दिया जो सिर्फ 7 रन बनाकर आउट हो गए। यहां से शुभमन गिल ने नितीश राणा के साथ मिलकर पारी को संभालने के साथ लक्ष्य की तरफ लेकर जाने का काम किया।

शुभमन गिल ने जहां 51 गेंदों में 57 रनों की अहम पारी खेलते हुए टीम को जीत दिलाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया तो वहीं अंत में दिनेश कार्ति और इयोन मोर्गन ने लक्ष्य को 19.4 ओवरों में हासिल करते हुए टीम को प्लेऑफ की दौड़ में लगातार बनाए रखे हुए हैं।

यहां पर देखिए कोलकाता की जीत के बाद सोशल मीडिया पर फैंस ने दी क्या प्रतिक्रिया:

close whatsapp