हार्दिक पांड्या की धमाकेदार पारी से आखिरकार मुंबई इंडियंस को मिली जीत तो सोशल मीडिया पर आई यह प्रतिक्रिया

हार्दिक पांड्या ने 40 रनों की मैच विनिंग पारी खेली।

Advertisement

Hardik Pandya (Photo Source: IPL/BCCI)

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2021 में अभी तक गत विजेता मुंबई इंडियंस के लिए फेज-2 काफी खराब बीता था, जिसमें टीम को लगातार 3 हार का सामना करना पड़ा। लेकिन पंजाब किंग्स के खिलाफ अबु धाबी के मैदान में हुए मुकाबले में मुंबई की टीम ने शानदार वापसी करते हुए ना सिर्फ 6 विकेट से जीत हासिल की बल्कि 2 महत्वपूर्ण अंक भी बटोरे। टीम की इस जीत में हरफनमौला खिलाड़ी हार्दिक पांड्या ने अहम भूमिका अदा की।

Advertisement
Advertisement

पंजाब के बल्लेबाज रहे बेअसर

मुंबई इंडियंस टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतने के बाद पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। वहीं मयंक अग्रवाल के बिना मैदान में उतरने वाली पंजाब किंग्स टीम के लिए ओपनिंग में लोकेश राहुल के साथ मंदीप सिंह उतरे। दोनों ने पहले विकेट के लिए 36 रनों की साझेदारी की। लेकिन इसके बाद अचानक टीम ने विकेट गंवाना शुरू कर दिया और 48 के स्कोर तक 4 महत्वपूर्ण खिलाड़ी पवेलियन लौट गए थे।

यहां से एडिन मार्करम और दीपक हुड्डा ने पारी को संभालते हुए 50 से अधिक रनों की साझेदारी की लेकिन वह स्कोर की गति को बढ़ाने में नाकाम रहे। जिसके चलते पंजाब किंग्स की टीम 20 ओवर खत्म होने के बाद 6 विकेट के नुकसान पर 135 रन ही बना सकी। टीम की तरफ से मार्करम ने सबसे ज्यादा 42 रनों की पारी खेली। वहीं मुंबई के लिए गेंदबाजी में कायरन पोलार्ड और बुमराह ने 2-2 विकेट हासिल किए।

सौरभ तिवारी के बाद हार्दिक दिखाया दम

136 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई इंडियंस के लिए शुरुआत अच्छी नहीं रही और टीम ने 16 के स्कोर 2 अहम विकेट गंवा दिए। यहां से क्विंटन डी कॉक के साथ मिलकर सौरभ तिवारी ने पारी को आगे बढ़ाने का जिम्मा उठाया। दोनों ने मिलकर स्कोर को 61 रन तक पहुंचाया था कि डी कॉक को 27 के निजी स्कोर पर शमी ने अपना शिकार बना लिया।

जिसके बाद बल्लेबाजी करने हार्दिक पांड्या एक अलग ही फॉर्म में नजर आए और उन्होंने पहले तिवारी और उसके बाद पोलार्ड के साथ मिलकर टीम को ना सिर्फ आसान जीत दिलाई बल्कि इस सीजन में वापसी कराने का भी काम किया। हार्दिक ने 30 गेंदों में 40 रनों की मैच विनिंग पारी खेली।

यहां पर देखिए मुंबई इंडियंस की जीत पर फैंस ने दी क्या प्रतिक्रिया:

Advertisement