जेसन रॉय की पारी से सनराइजर्स हैदराबाद को सीजन में मिली दूसरी जीत तो सोशल मीडिया पर आई यह प्रतिक्रिया

जेसन रॉय ने 60 रनों की मैच विनिंग पारी खेली।

Advertisement

Jason Roy (Photo via IPL/BCCI)

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2021 के सीजन में सनराइजर्स हैदराबाद की टीम को आखिरकार दूसरी जीत हासिल हो गई। राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मुकाबले में टीम ने 7 विकेट से जीत दर्ज करते हुए जहां उनके प्लेऑफ में पहुंचने का सपना भी लगभग तोड़ दिया है। हैदराबाद की टीम में डेविड वॉर्नर की जगह जेसन रॉय को शामिल करने का फैसला पूरी तरह से साबित हुआ और उन्होंने 60 रनों की मैच विनिंग पारी खेलते हुए जीत में अहम योगदान दिया।

Advertisement
Advertisement

राजस्थान ने जीता टॉस सैमसन ने खेली कप्तानी पारी

राजस्थान रॉयल्स की टीम ने इस मैच में टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया, लेकिन टीम को शुरुआती झटका दूसरे ही ओवर में इविन लुइस के रूप में 11 के स्कोर पर लग गया। लेकिन यहां से कप्तान संजू सैमसन ने यशस्वी जायसवाल के साथ मिलकर स्कोर को आगे बढ़ाना का काम जारी रखते हुए दूसरे विकेट के लिए 50 से अधिक रनों की साझेदारी कर दी। राजस्थान को 67 के स्कोर पर दूसरा झटका जायसवाल के रूप में लगा जो 36 रनों की पारी खेलकर पवेलियन लौटे।

हालांकि कप्तान संजू सैमसन ने एक छोर से लगातार रनों की गति को बनाए रखते हुए स्कोर को 150 के पार पहुंचाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की। सैमसन ने 57 गेंदों में 82 रनों की पारी खेली जिसकी बदौलत टीम 20 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान पर 164 रन बनाने में कामयाब रही। वहीं हैदराबाद की तरफ से इस मैच में सिद्धार्थ कौल ने सबसे ज्यादा 2 विकेट हासिल किए।

जेसन रॉय ने खेली धुआंधार पारी और जीत की पक्की

इस मैच में हैदराबाद की टीम में कई बदलाव देखने को मिले लेकिन सबसे बड़ा फैसला डेविड वॉर्नर की जगह जेसन रॉय को शामिल करना साबित हुआ। 165 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी हैदराबाद की टीम को तेज शुरुआत की जरूरत थी और रॉय ने इस काम को आसानी से करते हुए साहा के साथ पहले 57 रनों की साझेदारी की और उसके बाद स्कोर को जल्द ही 100 रनों की पार भी पहुंचा दिया। जिससे यह तय हो गया था कि हैदराबाद की टीम सीजन में अपनी दूसरी दर्ज करेगी।

जेसन रॉय ने 42 गेंदों में 60 रनों की पारी खेली वहीं कप्तान केन विलियमसन ने अंत तक टिके रहते हुए 41 गेंदों में 51 रनों की पारी खेली जबकि युवा बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने भी 16 गेंदों में 21 रनों की नाबाद पारी खेलते हुए टीम को जीत दिलाकर वापस लौटे।

यहां पर देखिए हैदराबाद की जीत पर फैंस ने सोशल मीडिया पर दी क्या प्रतिक्रिया:

Advertisement