IPL 2021 के फेज-2 के मैचों का लुत्फ फैंस स्टेडियम से उठा सकेंगे

यूएई के दुबई, शारजाह और अबू धाबी में आईपीएल के मैच खेले जायेंगे।

Advertisement

Fans cheer during an IPL match (Photo Source: IANS)

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2021 के फेज-2 की शुरुआत 19 सितंबर से 5 बार की विजेता टीम मुंबई इंडियंस और 3 बार की विजेता टीम चेन्नई सुपर किंग्स के बीच मैच के साथ होगी। दोनों ही टीमों के बीच यह मैच दुबई अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा।

Advertisement
Advertisement

सीजन के बाकी बचे मैचों को लेकर अब एक अहम खबर भी सामने आ रही है, जिसमें स्टेडियम में दर्शकों को भी प्रवेश की अनुमति दी जाएगी ताकि वे मैच का लुत्फ उठा सकें। पहले मैच की टिकट IPL आधिकारिक वेबसाइट के जरिए 16 सितंबर से खरीदी जा सकती है, वहीं इसके अलावा मैच की टिकट PlatinumList.net पर भी मिलेगी।

IPL 2021 के बाकी बचे मैच दुबई, शारजाह और अबू धाबी में खेले जायेंगे, जिसमें दर्शकों को अनुमति मिलने के साथ काफी सीमित संख्या में प्रवेश दिया जाएगा और यूएई सरकार की कोरोना संबंधी सभी दिशानिर्देशों का पालन भी ध्यान में रखा जाएगा। इससे पहले जब सीजन की शुरुआत भारत में हुई थी, तो दर्शकों को प्रवेश की अनुमति नहीं दी गई थी।

साल 2020 के सीजन में नहीं मिली थी फैंस को अनुमति

साल 2020 में जब कोरोना महामारी के कारण IPL का पूरा सीजन यूएई में आयोजित कराया गया था, तो उस समय स्टेडिमय में एक भी फैन को प्रवेश की अनुमति नहीं मिली थी। हालांकि, अब हालात में काफी सुधार देखने को मिला है, जिसमें यूएई में लगातार टीकाकरण की गति के साथ वहां कोरोना के मामलों में कमी एक बड़ा कारण है।

हालांकि, खिलाड़ियों को इस दौरान सख्त बायो-बबल में ही रहना होगा ताकि किसी भी तरह की चूक अब सीजन के बाकी बचे मैचों में ना उठानी पड़े। इसके पीछे कारण यह है कि इससे पहले जब सीजन को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित करने का फैसला किया गया था, तो उस समय कुछ टीमों के खिलाड़ी अचानक संक्रमित भी पाए गए थे।

आईपीएल 2021 सीजन के बाकी बचे मैच खेलने के लिए सभी टीमें यूएई पहुंचने के साथ क्वारंटाइन में भी समय व्यतीत कर चुकी हैं। इसके बाद अब वह मैदान पर उतरने को बेताब दिख रही हैं।

Advertisement