IPL 2021 के फेज-2 में दिल्ली कैपिटल्स टीम की कप्तानी ऋषभ पंत के पास ही रहने की उम्मीद

फ्रेंचाइजी की तरफ से आधिकारिक ऐलान जल्द किया जा सकता है।

Advertisement

Rishabh Pant And Shreyas Iyer (Photo Source: Twitter)

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2021 के सीजन के बाकी बचे मैच 19 सितंबर से यूएई में खेले जायेंगे। IPL के इस सीजन को भारत में कोरोना महामारी की दूसरी लहर के चलते बीच में ही स्थगित कर दिया गया था, जिसके बाद अब बाकी बचे 31 मैच यूएई में खेलने का फैसला किया गया है। सीजन के पहले हाफ में दिल्ली कैपिटल्स टीम की कप्तानी ऋषभ पंत करते हुए देखे गए थे।

Advertisement
Advertisement

दरअसल, टीम के नियमित कप्तान श्रेयस अय्यर सीजन के शुरू होने से पहले चोटिल होने के चलते बाहर हो गए थे। लेकिन बीच में सीजन के टलने की वजह से अय्यर को वापसी का मौक मिल गया और वह अब बाकी बचे मैचों में टीम का हिस्सा बनने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। अब ऐसी परिस्थिति में टीम की कप्तानी को लेकर लगातार सवाल पूछे जा रहे हैं।

लेकिन अब क्रिकबज्ज की एक रिपोर्ट के अनुसार दिल्ली टीम के 2 प्रोमोटर्स किरण कुमार ग्रांथी और पार्थ जिंदल ने अपनी तरफ से यह साफ कर दिया है कि वह पंत को टीम की कप्तानी के तौर पर देेखना चाहते हैं। मैनेजमैंट सीजन के बीच में किसी तरह से कप्तानी में बदलाव करते हुए कोई खतरा नहीं उठाना चाहती है। हालांकि अभी कप्तानी को लेकर आधिकारिक तौर पर ऐलान किया जाना बाकी है, जो जल्द ही किया जा सकता है।

अय्यर ने टीम के साथ शुरू किया अभ्यास

कंंधे की चोट से पूरी तरह उबरने के बाद श्रेयस अय्यर ने पहले अपनी फिटनेस को पूरी तरह से परखा और उसके बाद उन्होंने अभ्यास भी शुरू कर दिया था। अब वह यूएई में दिल्ली कैपिटल्स टीम के साथ जुड़ चुके हैं, जिसमें उन्होंने अभ्यास भी शुरू कर दिया है। अय्यर ने अपनी वापसी को लेकर कहा कि, मैं इस समय काफी अच्छा महसूस कर रहा हूं, इस चीज का मैं काफी बेसब्री से इंतजार कर रहा था। मैं 6 दिन पहले ही यहां पर आ गया था और अभी तक अभ्यास काफी अच्छा रहा है।

Advertisement