IPL 2022: वो तीन खिलाड़ी जिनकी काबिलियत पर पंजाब किंग्स को था शक!

पंजाब किंग्स को इन खिलाड़ियों को और मौके देने चाहिए थे।

Advertisement

Punjab Kings. (Photo Source: IPL/BCCI)

हाल ही में समाप्त हुए इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में पंजाब किंग्स के लिए सीजन उतार-चढाव भरा रहा था। उन्होंने सीजन से पहले सबसे अधिक पैसों के साथ मेगा आईपीएल ऑक्शन में प्रवेश किया और एक अच्छी टीम बनाई, जिसे देखकर ऐसा लग रहा था कि कम से कम प्लेऑफ में जगह बना लेगी। उन्होंने एक शानदार टीम बनाई जिसे कई क्रिकेट एक्सपर्ट द्वारा बहुत उच्च दर्जा दिया गया था।

Advertisement
Advertisement

हालांकि मयंक अग्रवाल की अगुवाई वाली टीम अपनी क्षमता के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर पाई। फ्रेंचाइजी ने मयंक पर भरोसा दिखाया लेकिन कर्नाटक के क्रिकेटर के लिए यह सीजन इतना सुखद नहीं रहा। कुछ खिलाड़ियों का सीजन अच्छा रहा जबकि कुछ खिलाड़ियों के लिए यह सीजन काफी निराशाजनक रहा।

पीबीकेएस सीजन के बीच में अच्छी स्थिति में था लेकिन सीजन के दूसरे फेज में वो अधिकतर मैच हार गई। पिछले चार सीजन से पंजाब किंग्स की फ्रेंचाइजी अंक तालिका में छठे नंबर पर रही है। फ्रेंचाइजी अगले सीजन में उसी गलती को दोहराना नहीं चाहेगी और एक मजबूत वापसी करने के लिए उत्सुक होगी। हालांकि इस सीजन कुछ खिलाड़ी ऐसे भी थे जिन्हें सीजन में बेहतर मौके मिलने चाहिए थे।

वो तीन खिलाड़ी जिनका इस सीजन पंजाब किंग्स ने कम इस्तेमाल किया

1) भानुका राजपक्षे

Bhanuka Rajapaksa (Photo Source: IPL/BCCI)

श्रीलंका का यह बल्लेबाज आईपीएल 2022 में पंजाब किंग्स के लिए काफी प्रभावशाली नजर आया था। जॉनी बेयरस्टो सीजन के पहले कुछ मैचों में पंजाब के लिए उपलब्ध नहीं थे, इसलिए उन्होंने राजपक्षे को उनके विकल्प के रूप में चुना। उन्हें तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए भेजा गया था। उन्होंने सीजन की शुरुआत धमाकेदार अंदाज में की थी।

राजपक्षे ने पीबीकेएस के लिए सीजन के पहले मैच में सिर्फ 22 गेंदों में 42 रन बनाए और दूसरे मुकाबले में सिर्फ नौ गेंदों में 31 रन बनाए। लेकिन बेयरस्टो के आने के बाद, उन्होंने भानुका को प्लेइंग 11 से बाहर कर दिया। हालांकि, कुछ मैच के बाद, मैनेजमेंट को एहसास हुआ कि उन्हें उन्हें प्लेइंग इलेवन में वापस लाना चाहिए। उन्होंने इस सीजन में पंजाब किंग्स के लिए नौ मैच खेले और 159.69 के स्ट्राइक रेट से 206 रन बनाए।

उन्होंने सीएसके के खिलाफ 32 में 42 रन, जीटी के खिलाफ 28 में 40 रन और केकेआर के खिलाफ नौ में से 31 रन बनाए, लेकिन आरसीबी के खिलाफ 22 गेंदों में 43 रन की पारी टूर्नामेंट में उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन था। अगर भानुका राजपक्षे को कुछ और मौके मिलते तो टीम के हालात कुछ और होते।

Page 1 / 3
Next

Advertisement