IPL 2022: वो पांच सलामी बल्लेबाज जिन्हे CSK मेगा ऑक्शन में खरीदना चाहेगी - क्रिकट्रैकर हिंदी

IPL 2022: वो पांच सलामी बल्लेबाज जिन्हे CSK मेगा ऑक्शन में खरीदना चाहेगी

आईपीएल 2022 का मेगा ऑक्शन 12-13 फरवरी को बैंगलोर में होगी।

David Warner
David Warner. (Photo Source: IPL/BCCI)

बीसीसीआई (BCCI) के मेगा ऑक्शन में हिस्सा लेने वाले खिलाड़ियों की सूची जारी करने के साथ ही इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2022) के 15वें सीजन की नीलामी की तैयारिंया जोरों से शुरू कर दी है। मौजूदा आठ टीमों समेत दोनो नई फ्रेंचाइजियों ने भी 12-13 फरवरी को होने वाली नीलामी के लिए रणनीति बनाना शुरू कर दिया है। हालांकि सभी फ्रेंचाइजी इस ऑक्शन में अपने लिए एक मजबूत टीम बनाने की कोशिश करेगी।

लेकिन चेन्नई सुपर किंग्स एक ऐसी टीम होगी जिन्हे एक अच्छे सलामी बल्लेबाज की जरुरत सबसे अधिक होगी। पिछले सीजन में चैंपियन बनने में उनके सलामी बल्लेबाज फाफ डु प्लेसिस और ऋतुराज गायकवाड़ ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। इस सीजन के लिए उन्होंने गायकवाड़ को तो रिटेन कर लिया लेकिन बाकी फाफ को उन्होंने जाने दिया।

इस बात की बहुत अधिक संभावना है कि यह संभावित रूप से इस लीग की आखिरी मेगा ऑक्शन हो, खासकर अगले पांच-सात साल के लिए। इस बीच एक नजर डालते हैं उन पांच सलामी बल्लेबाजों पर जिन्हे “डिफेंडिंग चैंपियंस” चेन्नई सुपर किंग्स ऑक्शन में खरीदने की पूरी कोशिश करेगी।

वो पांच ओपनर जिन्हे आगामी मेगा ऑक्शन में CSK टारगेट करेगी:

1) फाफ डु प्लेसिस

Faf du Plessis. (Photo Source: Twitter/Indian Premier League)
Faf du Plessis. (Photo Source: Twitter/Indian Premier League)

जब हम ओपनिंग बैटिंग और सीएसके को जोड़ते हैं तो पहला खिलाड़ी जो दिमाग में आता है वो निश्चित रूप से प्रतिभाशाली दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज फाफ डु प्लेसिस होंगे। फाफ 2012 से सीएसके का हिस्सा हैं। 37 वर्षीय पिछले कुछ वर्षों में अपने जीवन के सर्वश्रेष्ठ फॉर्म में रहे हैं। हालांकि दक्षिण-अफ्रीकी चयन बोर्ड द्वारा नजरअंदाज किए जाने के बावजूद, उन्होंने आईपीएल के पिछले 2 सीजन में अपने शानदार प्रदर्शन से प्रशंसकों को प्रभावित करना जारी रखा।

2020 के संस्करण में, जहां CSK अपने इतिहास में पहली बार प्लेऑफ में नहीं पहुंचा, वहां भी उन्होंने कुछ मौकों पर बेहतरीन प्रदर्शन किया था। उन्होंने 13 मैचों में 40.81 की औसत और 140.75 के स्ट्राइक रेट से 449 रन बनाए। फाफ ने 2021 में अपने प्रदर्शन में सुधार किया जहां उन्होंने 45.21 के औसत और 138.20 के स्ट्राइक रेट से 633 रन बनाए।

पिछले सीजन वह ऑरेंज कैप को हासिल करने के लिए अपने साथी सलामी जोड़ीदार ऋतुराज गायकवाड़ से सिर्फ 2 रन से पीछे रह गए। फाफ का चेन्नई में भी अच्छा रिकॉर्ड है लेकिन उनका स्ट्राइक रेट और औसत उनके करियर स्ट्राइक रेट और औसत से थोड़ा कम है।

लेकिन अच्छी बात यह है कि चेन्नई जैसी पिचों पर खेलने के बावजूद फाफ का डॉट बॉल प्रतिशत कम है, क्योंकि वहां पर खेलते हुए वह बॉउंड्री के साथ-साथ सिंगल डबल्स भी लेने की कोशिश करते हैं। बेहतरीन बल्लेबाज होने के साथ-साथ वह एक शानदार फील्डर भी हैं और उनके पिछले सीजन के प्रदर्शन को देखते हुए यही लगता है कि चेन्नई मेगा ऑक्शन में निश्चित रूप से उन्हें खरीदना चाहेगी।

Page 1 / 5
Next

close whatsapp