मार्क वुड की जगह पर लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) ने IPL 2022 सीजन के लिए एंड्रयू टाय को अपनी टीम में किया शामिल

दाएं हाथ के तेज गेंदबाज एंड्रयू टाय अभी तक IPL में 27 मैच खेल चुके हैं, जिसमें उन्होंने 40 विकेट हासिल किए हैं।

Advertisement

Andrew Tye. (Photo Source: Getty Images)

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 सीजन की शुरुआत होने से पहले ही सभी टीमों में लगातार कुछ ना कुछ बदलाव भी देखने को मिल रहे हैं। जिसकी वजह या तो खिलाड़ी का अनुपलब्ध होना या फिर सीजन शुरू होने से पहले किसी गंभीर चोट का सामना करना। इसी में एक नाम इंग्लैंड टीम के तेज गेंदबाज मार्क वुड का भी शामिल है।

Advertisement
Advertisement

जिनको IPL 2022 सीजन के मेगा ऑक्शन के दौरान लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) की टीम ने खरीदा था। लेकिन इंग्लैंड टीम के वेस्टइंड़ीज दौरे के दौरान वुड को एल्बो इंजकी की समस्या का सामना करना पड़ा जिसके चलते वह अब IPL 2022 के पूरे सीजन से भी बाहर हो गए हैं। जिसके चलते LSG की टीम को उनके रिप्लेसमेंट खिलाड़ी की तलाश शुरू करनी पड़ी।

जिसके बाद अब LSG की टीम ने ऑस्ट्रेलियाई टीम के तेज गेंदबाज एंड्रयू टाय को अपनी टीम में शामिल करने का फैसला किया है। जिनको टीम ने 1 करोड़ रुपए के बेस प्राइस में शामिल किया है। एंड्रयू टाय को IPL में खेलने का अनुभव भी हासिल है और वह अभी तक इस टी-20 लीग में कुल 27 मैच खेलने के बाद 40 विकेट हासिल कर चुके हैं।

टी-20 का अच्छा अनुभव हासिल है एंड्रयू टाय को

वहीं एंड्रयू टाय ऑस्ट्रेलिया की तरफ से 32 टी-20 मैचों में 47 विकेट हासिल कर चुके हैं। वहीं टी-20 लीग्स में भी टाय को खेलने का काफी अच्छा अनुभव हासिल है, जिसको देखते हुए ही LSG की टीम ने उन्हें अपने साथ शामिल करने का फैसला किया है। जिसमें यदि टी-20 फॉर्मेट में उनके प्रदर्शन को लेकर बात की जाए 182 टी-20 मुकाबलो में टाय के नाम पर 251 विकेट दर्ज हैं, जिसमें 5 बार वह एक मैच में 5 विकेट लेने का कारनामा भी कर चुके हैं।

इसके अलावा एंड्रयू टाय के नाम पर IPL में हैट्रिक लेने का कारनामा भी दर्ज है। वहीं लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम को लेकर बात की जाए उनके पास पहले से ही तेज गेंदबाजी के विकल्प के तौर पर आवेश खान, अंकित राजपूत और जेसन होल्डर मौजूद हैं। जिसके बाद टीम को उम्मीद है कि टाय के आने से उसमें और भी मजबूती मिलेगी।

Advertisement