एनरिक नॉर्खिया दिल्ली कैपिटल्स को IPL से पहले दे सकते हैं 440 वोल्ट का झटका!

दिल्ली कैपिटल्स ने मेगा ऑक्शन से पहले एनरिक नॉर्खिय को 6.5 करोड़ में किया था रिटेन।

Advertisement

Anrich Nortje. (Photo Source: IPL/BCCI)

इस वक्त दिल्ली कैपिटल्स टीम से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने निकलकर आ रही है। बताया जा रहा है कि दिल्ली कैपिटल्स के प्रमुख तेज गेंदबाज एनरिक नॉर्खिया आगामी पूरे सीजन से बाहर हो सकते हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक उन्होंने नवंबर से ज्यादा मैच नहीं खेला है, ऐसे में मेडिकल टीम उनके आईपीएल में शामिल होने को लेकर अपडेट कुछ समय बाद जारी किया जाएगा।

Advertisement
Advertisement

इस बीच, कई अन्य दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ी बांग्लादेश के खिलाफ अपनी घरेलू सीरीज के कारण आईपीएल के पहले तीन हफ्तों से बहार हो सकते हैं। बांग्लादेश के खिलाफ तीन एकदिवसीय और दो मैचों की टेस्ट सीरीज 12 अप्रैल को खत्म होगी। चूंकि क्विंटन डी कॉक ने टेस्ट से संन्यास ले लिया है वो लखनऊ सुपरजायंट्स के लिए शुरू से ही उपलब्ध होंगे। 

हालांकि, कागिसो रबाडा, मार्को जेनसेन, एडेन मार्करम, रस्सी वैन डेर डूसन और लुंगी एनगिडी उपलब्ध बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज छोड़कर अपनी-अपनी फ्रेंचाइजी के लिए शुरू से ही आईपीएल 2022 के लिए उपलब्ध हो पाएंगे या नहीं, इस पर अभी तक कोई साफ़ तस्वीर नहीं मिली है।

BCCI कर सकती है दक्षिण अफ्रीका के क्रिकेट बोर्ड से बातचीत

उसी के कारण, भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) प्रोटियाज खिलाड़ियों की उपलब्धता के संबंध में CSA के निदेशक ग्रीम स्मिथ से बातचीत कर सकती है। बोर्ड के सीनियर अधिकारी ने जी न्यूज के हवाले से कहा कि, “BCCI ग्रीम स्मिथ से संपर्क करेगा और बात करेगा कि क्या कुछ टॉप खिलाड़ी कम से कम कुछ समय पहले उपलब्ध हो सकते हैं या नहीं । हम समाधान के प्रति आशान्वित हैं क्योंकि सीएसए के साथ हमारे अच्छे संबंध हैं।”

क्रिकेट साउथ अफ्रीका ने पहले क्रिकइंफो के हवाले से पुष्टि की थी कि अफ़्रीकी खिलाड़ी टेस्ट सीरीज खेलेंगे या आईपीएल खेलेंगे, इसका चुनाव खिलाड़ियों पर छोड़ दिया जाएगा। टेस्ट कप्तान डीन एल्गर ने कहा है कि आईपीएल और टेस्ट के बीच में खिलाड़ी किस चीज का चयन करेंगे, उससे यह साफ दिख जाएगा कि “खिलाड़ियों की वफादारी कहां और किस तरफ है।”

Advertisement