IPL 2022: मेगा ऑक्शन के बाद CSK की बेस्ट प्लेइंग इलेवन, टीम में कुछ नए चेहरे भी मौजूद

एक बार फिर धोनी की हाथों में होगी CSK की कमान।

Advertisement

3) मोईन अली

Moeen Ali. (Photo Source: IPL/BCCI)

भले ही मोइन अली ने 2018 सीजन में आईपीएल में पदार्पण किया, लेकिन उस दौरान उनका बहुत कम उपयोग किया गया था। इंग्लिश ऑलराउंडर इंग्लैंड की सीमित ओवरों की टीम का अभिन्न हिस्सा रहे हैं लेकिन आरसीबी कैंप में उन्हें अधिक मौका नहीं मिला। हालांकि, 2021 की नीलामी के दौरान सीएसके द्वारा खरीदे जाने के बाद उनके आईपीएल करियर ने एक बड़ा मोड़ ले लिया।

Advertisement
Advertisement

अली ने बल्लेबाजी क्रम में दमदार प्रदर्शन किया। वह इतने प्रभावी थे कि उन्होंने उन्हें तीसरे नंबर पर पदोन्नत कर दिया, जो पहले आईपीएल के दिग्गज सुरेश रैना के पास था। अली की आक्रामक मानसिकता ने खेल के महत्वपूर्ण चरणों के दौरान सीएसके की मदद की है।

वह अपनी बल्लेबाजी के अलावा चार ओवर का अपना पूरा कोटा भी डाल सकते हैं। आईपीएल में उनका इकॉनमी रेट 6.85 का है और बल्लेबाजी का स्ट्राइक रेट 146.37 है। चूंकि वह सिर्फ 34 वर्ष के हैं, इसलिए उनके पास टीम में योगदान देने के लिए अभी भी बहुत कुछ है।

Previous
Page 3 / 11
Next

Advertisement