IPL 2022: बाउंसर लगने के बाद उमरान मलिक के साथ मैदानी जंग पर हार्दिक पांड्या ने दी प्रतिक्रिया

हार्दिक पांड्या को बाउंसर लगते ही उनकी पत्नी नताशा की प्रतिक्रिया देखने लायक थी।

Advertisement

Umran Malik and Hardik Pandya (Photo Source: IPL/BCCI)

आईपीएल 2022 (IPL 2022) का 21वां मैच 11 अप्रैल को सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) और गुजरात टाइटन्स (GT) के बीच नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेला गया। सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) ने इस रोमांचक में मैच आठ विकेट से जीत दर्ज कर जारी आईपीएल 2022 (IPL 2022) में गुजरात टाइटन्स (GT) के विजय रथ रोक दिया।

Advertisement
Advertisement

इस आईपीएल मुकाबले में गुजरात टाइटन्स (GT) के कप्तान हार्दिक पांड्या और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के तेज गेंदबाज उमरान मलिक के बीच जबरदस्त मुकाबला देखने को मिला। गुजरात टाइटन्स (GT) की पारी के 8वें ओवर में उमरान मलिक ने पहली ही गेंद 140 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से बाउंसर डाली, जो सीधे हार्दिक पांड्या के हेलमेट पर जाकर लगी। हार्दिक पांड्या के हेलमेट पर गेंद लगते ही स्टेडियम में बैठीं उनकी पत्नी नताशा का रिएक्शन देखने लायक था, क्योंकि वह काफी सहम गई थी।

यहां देखे उमरान मलिक का बाउंसर कैसे हार्दिक पांड्या के हेलमेट पर जा पड़ा

जिसके बाद फिर क्या था, भारतीय ऑलराउंडर ने सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के युवा गेंदबाज की जमकर सुताई की। इस बाउंसर के बाद दोनों क्रिकेटरों के बीच फैंस को एक बेहद ही रोमांचक जंग देखने को मिली। हार्दिक पांड्या ने उस ओवर की दूसरी और तीसरी गेंद पर दो जोरदार चौके लगाए और युवा गेंदबाज को अपनी ताकत दिखाई।

मैच के बाद हार्दिक पांड्या ने खुद कबूल किया है कि वह उमरान मलिक को ऐसे नहीं जाने दें सकते थे, उन्हें बाउंसर का जवाब तो देना था, क्योंकि उसने उसकी आंख खोल दी कि आईपीएल 2022 (IPL 2022) में आगे और काफी कड़ा मुकाबला होने वाला है। ऑलराउंडर ने हैदराबाद के खिलाफ नाबाद अर्धशतकीय पारी खेली।

हार्दिक पांड्या ने मैच के बाद कहा: “पूरे सम्मान के साथ, मैं ऐसे ही किसी युवा तेज गेंदबाज को नहीं जाने दें सकता था। आईपीएल एक कठिन टूर्नामेंट है। इसलिए मैंने उमरान  मलिक के खिलाफ कुछ बेरहमी दिखाने की कोशिश की। सच कहूं तो उमरान मलिक के बाउंसर ने मुझे जगा दिया था।”

 

Advertisement