वीजा कारणों के चलते CSK टीम के ऑलराउंडर मोईन अली टीम के लिए पहले मैच में चयन के लिए नहीं होंंगे उपलब्ध - क्रिकट्रैकर हिंदी

वीजा कारणों के चलते CSK टीम के ऑलराउंडर मोईन अली टीम के लिए पहले मैच में चयन के लिए नहीं होंंगे उपलब्ध

CSK टीम की सीईओ काशी विश्वनाथन ने कहा कि इस मामले को जल्द ही निपटा लिया जाएगा।

Moeen Ali. (Photo Source: IPL/BCCI)
Moeen Ali. (Photo Source: IPL/BCCI)

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 सीजन का शुरुआती मुकाबला गत-विजेता चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और पिछले सीजन की उप-विजेता रहने वाली कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच में मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा। लेकिन शुरुआती मैच को लेकर चेन्नई सुपर किंग्स की टीम को एक बड़ा झटका उस समय लगा जब वीजा कारणों के चलते ऑलराउंडर मोईन अली चयन के लिए उपलब्ध नहीं हो सकेंगे।

दरअसल मोईन अली को अभी तक भारतीय वीजा प्राप्त नहीं हुआ है। इस बात की पुष्टि चेन्नई सुपर किंग्स के सीईओ काशी विश्वनाथन ने अपने एक बयान के जरिए की। जिसमें उन्होंने कहा कि इस मामले को लेकर उन्होंने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) को भी बता दिया है, जिसे जल्द ही सुलझा लिया जाएगा।

टाइम्स ऑफ इंडिया में छपे काशी विश्वनाथन के बयान के अनुसार उन्होंने कहा कि, यह तय हो चुका है कि वीजा कारणों के चलते मोईन अली इस सीजन के पहले मुकाबले के लिए उपलब्ध नहीं पायेंगे। हम इसको लेकर BCCI के साथ मिलकर लगातार प्रयास कर रहे हैं और उम्मीद है कि जल्द ही 1 से 2 दिन में चीजों को सुलझा लिया जाएगा।

यह निराशाजनक है कि वह अभी तक हमारे साथ नहीं जुड़ पाया

काशी विश्वनाथन ने अपने दिए बयान में निराशा भी व्यक्त की जिसमें उन्होंने कहा कि, यह काफी निराशाजनक है कि मोईन अली अभी तक हमारे साथ नहीं जुड़ पाए हैं। हमें लगता है कि पाकिस्तानी मूल का होने के कारण उनको लेकर एक सेट नियमों का पालन किया जा रहा इसके अलावा कोई दूसरा कारण देरी को लेकर सामने नहीं आ रहा है।

वहीं उन्होंने अपने बयान में यह भी कहा कि मोईन अली को भारत आने के बाद 3 दिन के क्वारंटीन में भी समय बिताना होगा, जिसके बाद ही वह टीम बायो-बबल में शामिल हो सकते हैं। जिसमें उन्होंने अपने इस बयान का अंत मोईन अली के पहले मैच में ना खेलने को लेकर बात के साथ की।

close whatsapp