IPL 2022: क्या KKR से जुड़कर खुश नहीं है सैम बिलिंग्स? स्टार क्रिकेटर ने दिया बड़ा बयान - क्रिकट्रैकर हिंदी

IPL 2022: क्या KKR से जुड़कर खुश नहीं है सैम बिलिंग्स? स्टार क्रिकेटर ने दिया बड़ा बयान

सैम बिलिंग्स ने केकेआर (KKR) के मुख्य कोच ब्रेंडन मैकुलम की जमकर तारीफ की है।

Sam Billings. (Photo Source: IPL/BCCI)
Sam Billings. (Photo Source: IPL/BCCI)

इंग्लैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज सैम बिलिंग्स जारी आईपीएल 2022 (IPL 2022) में दो बार की आईपीएल (IPL) विजेता फ्रेंचाइजी कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) का हिस्सा है। कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने सैम बिलिंग्स को 2 करोड़ के आधार मूल्य पर आईपीएल 2022 (IPL 2022) मेगा ऑक्शन में खरीदा था। इससे पहले वह आईपीएल (IPL) में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और दिल्ली कैपिटल्स (DC) का भी हिस्सा रह चुके हैं।

हाल ही में, सैम बिलिंग्स ने अपनी तीनों आईपीएल फ्रेंचाइजीयों के साथ अपने कार्यकाल को याद किया और साथ ही कहा चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) दोनों की संस्कृति में काफी समानता है।

सैम बिलिंग्स ने KKR और CSK के बीच की तुलना

सैम बिलिंग्स ने NDTV को बताया: “मुझे लगता है कि आईपीएल (IPL) में मैंने जिन तीन फ्रेंचाइजीयों का प्रतिनिधित्व किया है, सीएसके स्पष्ट रूप से अविश्वसनीय रूप से सफल रही है। पिछले सीजन CSK ने आईपीएल (IPL) जीता, फिर उससे पहले उपविजेता भी रही। CSK के साथ ये दो साल मुझे बहुत अच्छे लगे। मुझे लगता है कि व्यवस्था और मैदान के अंदर और बाहर दोनों में निरंतरता के मामले में KKR और CSK में काफी समानताएं हैं। मुझे लगता है कि ये चीजे दोनों फ्रेंचाइजीयों की सफलता में बड़ी भूमिका निभाते है।”

उन्होंने आगे कहा, “मुझे लगता है कि ब्रेंडन मैकुलम (केकेआर के मुख्य कोच) की ताजा सकारात्मकता एक ऐसी चीज है, जिसके साथ मुझे अब तक काम करने में बहुत मजा आया है। निश्चित रूप से अधिकांश कोचों के अलग-अलग दृष्टिकोण है, जो वास्तव में अनुभव करना बहुत अच्छा है।”

इंग्लैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज ने खिलाड़ियों में विश्वास जगाने और क्रिकेट के सकारात्मक ब्रांड का समर्थन करने के लिए केकेआर (KKR) के मुख्य कोच ब्रेंडन मैकुलम की सराहना भी की है।

सैम बिलिंग्स ने अंत में कहा, “अच्छी बात यह है कि हम वास्तव में अच्छी तरह से एक-दूसरे से घुल-मिल गए हैं। मैकुलम आपको एक खिलाड़ी के रूप में आत्मविश्वास महसूस कराता है। मुझे लगता है कि किसी भी कोच के लिए यह बहुत महत्वपूर्ण बात है कि खिलाड़ियों को मूल्यवान महसूस कराया जाए और उनका समर्थन प्राप्त किया जाए ताकि आप क्रिकेट के उस आक्रामक और सकारात्मक ब्रांड को खेल सकें।”

 

close whatsapp