राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मुकाबले में अपनी टीम के साथ नहीं दिखेंगे दिल्ली कैपिटल्स के मुख्य कोच रिकी पोंटिंग - क्रिकट्रैकर हिंदी

राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मुकाबले में अपनी टीम के साथ नहीं दिखेंगे दिल्ली कैपिटल्स के मुख्य कोच रिकी पोंटिंग

दिल्ली कैपिटल्स फ्रेंचाइजी ने इसको लेकर आधिकारिक बयान सोशल मीडिया के जरिए जारी किया है।

Ricky Ponting. (Photo Source: IPL/BCCI)
Ricky Ponting. (Photo Source: IPL/BCCI)

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 के सीजन में दिल्ली कैपिटल्स (DC) फ्रेंचाइजी में कोरोना मामले लगातार सामने आ रहे हैं। जिसमें 22 अप्रैल को राजस्थान रॉयल्स (RR) के खिलाफ मुकाबले से पहले टीम के मुख्य कोच रिकी पोंटिंग के परिवार के एक सदस्य का कोरोना टेस्ट किए जाने के बाद वह संक्रमित पाए गए हैं। जिसके चलते पोंटिंग अब इस मुकाबले को लेकर अपनी टीम के साथ यात्रा नहीं करेंगे वह होटल में ही अपने परिवार के साथ रहने वाले हैं।

बता दें कि इस मुकाबले को पहले ही पुणे के एमसीए स्टेडियम से शिफ्ट करके वानखेड़े स्टेडियम में आयोजित किए जाने का फैसला भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) कुछ दिन पहले ही ले चुका है, जिसके पीछे DC टीम में कोरोना मामले सामने आना एक प्रमुख कारण बताया गया था। फ्रेंचाइजी में शामिल सभी खिलाड़ियों, सपोर्ट स्टाफ और उनके परिवार के सभी सदस्यों का 21 अप्रैल और 22 अप्रैल को नियमित तौर पर होने वाला कोरोना टेस्ट किया गया था।

दरअसल दिल्ली कैपिटल्स की टीम में पिछले दिनों टिम सीफर्ट और मिचेल मार्श के संक्रमित पाए जाने के बाद नियमित अंतराल पर लगातार टेस्ट किए जा रहे हैं, ताकि संक्रमण को फैलने से रोका जा सके। जिसमें रिकी पोंटिंग इन दोनों ही टेस्ट में निगेटिव आए थे, लेकिन उनके परिवार के एक सदस्य का टेस्ट संक्रमित पाए जाने से उन्हें भी कुछ समय के लिए क्वारंटीन में रहना पड़ेगा।

जिसके पीछे संक्रमण को फैलने से रोकना है। जिसमें रिकी पोंटिंग का पूरा परिवार अब आइसोलेशन फेसेलिटी में चला गया है, जिसमें खुद पोंटिंग भी कम से कम 5 दिन तक क्वारंटीन रहने वाले हैं।

दिल्ली कैपिटल्स की तरफ से जारी किया गया आधिकारिक बयान

दिल्ली कैपिटल्स फ्रेंचाइजी की तरफ से इस मामले में सोशल मीडिया के जरिए एक आधिकारिक बयान भी जारी किया गया जिसमें उन्होंने लिखा कि रिकी पोंटिंग के परिवार के एक सदस्य का कोरोना टेस्ट संक्रमित पाए जाने के बाद हम उनकी निजता को ध्यान में रखते हुए पूरे परिवार को आइसोलेशन में भेज दिया गया है।

जिसमें रिकी पोंटिंग का दोनों बार टेस्ट किए जाने पर निगेटिव आने के बावजूद उन्होंने टीम को ध्यान में रखते हुए खुद को 5 दिन के लिए आइसोलेट करने का फैसला किया है, क्योंकि वह संक्रमित व्यक्ति के सबसे नजदीकि संपर्क में से एक थे। जिसके बाद वह राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ होने वाले मुकाबले के दौरान वह मैदान पर टीम के साथ दिखाई नहीं देंगे। हम सभी के जल्द ठीक होने की कामना करते हैं।

यहां पर देखिए दिल्ली कैपिटल्स टीम के उस पूरे बयान को:

close whatsapp