IPL 2022: आरसीबी के दिनेश कार्तिक को RR के खिलाफ दूसरे क्वालीफायर से पहले लगी फटकार

एलएसजी (LSG) पर 14 रनों की जीत के साथ आरसीबी (RCB) ने दूसरे क्वालीफायर के क्वालीफाई किया था।

Advertisement

Dinesh Karthik. (Photo Source: IPL/BCCI)

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के विकेटकीपर बल्लेबाज को दिनेश कार्तिक को राजस्थान रॉयल्स (RR) के खिलाफ आईपीएल 2022 (IPL 2022) के दूसरे क्वालीफायर से पहले फटकार लगाई गई है। आपको बता दें, आईपीएल 2022 (IPL 2022) का दूसरा क्वालीफायर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) और राजस्थान रॉयल्स (RR) के बीच 27 मई को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा।

Advertisement
Advertisement

दरअसल, दिनेश कार्तिक को 25 मई को कोलकाता के ईडन गार्डन में लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के खिलाफ खेले गए आईपीएल 2022 (IPL 2022) के एलिमिनेटर के दौरान आईपीएल (IPL) की आचार संहिता के उल्लंघन के लिए फटकार लगाई गई है। दिनेश कार्तिक आईपीएल (IPL) की आचार संहिता के अनुच्छेद 2.3 के तहत आईपीएल  की आचार संहिता का उल्लंघन करते हुए पाए गए हैं।

दिनेश कार्तिक को लगी फटकार

आपको बता दें, मैच के दौरान अश्लील शब्दों का उपयोग स्तर 1 के अनुच्छेद 2.3 के अंतर्गत आता है। इसमें खिलाड़ी द्वारा किसी भी भाषा में आपत्तिजनक शब्दों का उपयोग शामिल है, जो दर्शकों को स्टंप माइक या फिर किसी अन्य माध्यम से सुनाई दिया हो। दिनेश कार्तिक ने अपनी पारी के दौरान आपत्तिजनक शब्दों का उपयोग किया है।

आईपीएल ने एक बयान में कहा: “दिनेश कार्तिक ने आईपीएल आचार संहिता के अनुच्छेद 2.3 के तहत लेवल 1 का अपराध स्वीकार किया और साथ ही उन्होंने इसे स्वीकार भी कर लिया है। आचार संहिता के स्तर 1 के उल्लंघन के लिए, मैच रेफरी का निर्णय अंतिम और बाध्यकारी होता है।”

आपको बता दें, एलएसजी (LSG) के खिलाफ बल्लेबाजी करते हुए दिनेश कार्तिक ने गुस्से में आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल किया। अपनी 37 रनों की पारी के दौरान, वह कुछ रन बनाने के लिए एक वाइड गेंद को हिट करने की कोशिश में बाईं ओर मुड़े, लेकिन वह ऐसा कर पाने में असफल रहे। जिसके बाद कार्तिक ने अपना बल्ला हवा में घुमाया, और हताशा में चिल्लाते हुए उनके मुंह से अपमानजनक शब्द निकल पड़े, जो स्टंप माइक द्वारा रिकॉर्ड कर लिए गए। एलएसजी (LSG) पर 14 रनों की जीत के साथ आरसीबी (RCB) ने दूसरे क्वालीफायर के क्वालीफाई किया था।

 

Advertisement