IPL 2022: अंतिम ओवर में मचे नो-बॉल ड्रामे पर ऋषभ पंत ने दी बड़ी प्रतिक्रिया, बताया क्यों हो गए थे आग-बबूला

हाईवोल्टेज नो-बॉल ड्रामे को लेकर ऋषभ पंत ने अपने खिलाड़ियों को अहम सलाह दी।

Advertisement

Rishabh Pant and Shardul Thakur (Photo Source: IPL/BCCI)

दिल्ली कैपिटल्स (DC) और राजस्थान रॉयल्स (RR) के बीच 22 अप्रैल को खेले गए जारी आईपीएल 2022 (IPL 2022) के 34वें हाई-स्कोरिंग मैच के दौरान हाईवोल्टेज ड्रामा देखने को मिला। इस मैच के आखिरी ओवर में फ्री हिट को लेकर दिल्ली कैपिटल्स (DC) और अंपायर के बीच जबरदस्त हंगामा देखने को मिला, और कप्तान ऋषभ पंत तो गुस्से में लाल नजर आए, और यहां तक कि उन्होंने अपने बल्लेबाजों को मैदान से बाहर आने तक कह दिया।

Advertisement
Advertisement

राजस्थान रॉयल्स (RR) की ओर से मिले 223 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऋषभ पंत की अगुआई वाली दिल्ली कैपिटल्स (DC) टीम को 15 रनों से हार का सामना करना पड़ा। हालांकि, यह मैच लगभग राजस्थान रॉयल्स (RR) के खाते में जा चूका था, लेकिन अंतिम ओवर में दिल्ली कैपिटल्स (DC) के खिलाड़ियों, कोच प्रवीण आमरे और ऑन-फील्ड अंपायर के बीच जबरदस्त घमासान देखने को मिला।

दिल्ली कैपिटल्स बनाम राजस्थान रॉयल्स मैच के अंतिम ओवर में दिखा हाईवोल्टेज ड्रामा

दरअसल, दिल्ली कैपिटल्स (DC) को आखिरी ओवर में जीत के लिए 36 रनों की जरूरत थी। क्रीज पर रोवमन पॉवेल थे और राजस्थान रॉयल्स (RR) के कप्तान संजू सैमसन ने गेंद ओबेद मैककॉय के हाथ में थमाई थी, फिर क्या था वेस्टइंडीज के बल्लेबाज ने अपना आक्रामक अंदाज दिखाया और राजस्थान रॉयल्स (RR) के गेंदबाज के खिलाफ लगातार 3 गेंदों पर 3 छक्के जड़कर दिल्ली की उम्मीदों को फिर से जगा दिया।

लेकिन हंगामा तो तब खड़ा हुआ, जब तीसरी गेंद को नो-बॉल करार नहीं दिया, जिसके बाद दिल्ली कैपिटल्स (DC) के कप्तान ऋषभ पंत अपने खिलाड़ियों को मैदान से बाहर बुलाने लगे, तो वहीं सहायक कोच प्रवीण आमरे मैदान में घुस आए और अंपायर से तू-तू मैं-मैं करने लगे और साथ ही खिलाड़ियों मैदान से बाहर निकलने कहने लगे, जिसके कारण कुछ देर तक मैच रुक गया। हालांकि, अंत में मैच पूरा किया गया और राजस्थान विजयी रही।

लेकिन, तीसरी गेंद फुलटॉस थी जो रोवमन पॉवेल की कमर के ऊपर दिखाई दे रही थी, जिसे दिल्ली के बल्लेबाज ने छक्के के लिए जड़ा था, जिसके बाद पूरे दिल्ली कैपिटल्स (DC) खेमे ने नो-बॉल चेक करने की मांग की, लेकिन काफी अपील के बाद भी अंपायर ने ना फ्री हिट दिया और ना ही नो-बॉल चेक करवाया।

हाईवोल्टेज नो-बॉल ड्रामे पर ऋषभ पंत ने दी प्रतिक्रिया

मैच के बाद इस ड्रामे पर ऋषभ पंत ने कहा: “मुझे लगता है कि वे (RR) पूरे मैच में अच्छी गेंदबाजी कर रहे थे, लेकिन अंत में रोवमन पॉवेल ने हमें मौका दिया, मुझे लगा कि नो-बॉल हमारे लिए कीमती हो सकती है लेकिन यह मेरे नियंत्रण में नहीं है। हां, मैं निराश हूं लेकिन इसके बारे में मैं ज्यादा कुछ नहीं कर सकता। हमारी टीम में हर कोई निराश था, यह करीबी मामला भी नहीं था, सभी ने देखा कि यह नो-बॉल थी, इसलिए मुझे लगता है कि तीसरे अंपायर को हस्तक्षेप करना चाहिए था, और इसे नो-बॉल करार देना चाहिए था।”

कप्तान ने आगे कहा: “जाहिर है, यह सही नहीं था (आमरे को मैदान पर भेजना) लेकिन हमारे साथ जो हुआ वह भी सही नहीं है, यह बस एक हीट मोमेंट में हुआ। यह दोनों पक्षों की गलती थी और यह निराशाजनक है, क्योंकि हमने टूर्नामेंट में कुछ अच्छी अंपायरिंग देखी है। जीत के इतने करीब जाना और हार जाना निराशाजनक है, खासकर जब दूसरी टीम ने 200+ का स्कोर बनाया हो। मुझे लगता है कि हम और बेहतर गेंदबाजी कर सकते थे। मैं बस अपने खिलाड़ियों से यह कह सकता हूं कि अपनी गर्दन ऊंची रखें और अगले मैच की तैयारी करें।”

Advertisement