खराब पिचों से बचने के लिए IPL 2022 सीजन के दौरान प्रत्येक वेन्यू पर तैयार की जायेंगी 5 पिच

IPL 2022 सीजन के 70 लीग मैचों का आयोजन महाराष्ट्र के 4 स्टेडियम में किया जाएगा।

Advertisement

Pitch preparation. (Photo Source: Instagram)

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 के आगामी सीजन को शुरू होने में अब अधिक समय नहीं बचा है। इस बार सीजन के लीग मैचों का आयोजन महाराष्ट्र के 4 स्टेडियम में किया जाएगा। जिसमें मुंबई स्थित वानखेड़े स्टेडियम, ब्रेब्रोन स्टेडियम और डीवाई पाटिल स्टेडियम के अलावा पुणे स्थित एमसीए स्टेडियम का नाम भी शामिल है।

Advertisement
Advertisement

कोरोना महामारी के खतरे को देखते हुए IPL 2022 के आगामी सीजन के लीग मैचों का आयोजन इन 4 स्थानों पर आयोजित किए जाने का फैसला लिया गया है, ताकि यात्रा संबंधी खतरे को कम किया जा सके। वहीं इससे पहले पिछले सीजन का दूसरा फेज यूएई में आयोजित किया गया था, जहां पर टीमों ने पिचों को लेकर सबसे ज्यादा शिकायत की थी।

जिसमें टूर्नामेंट के अंत के समय यूएई में खेले गए मैचों को लेकर टॉस होने के साथ यह लगभग तय हो जाता था कि कौन सी टीम जीत हासिल करेगी। जिसके पीछे सबसे बड़ा कारण पिचों को बताया गया था। जिसको देखते हुए इस बार पहले से 4 स्थानों पर कम से कम 5 पिचों को तैयार किए जाने का आदेश दिया जा चुका है।

ग्राउंड इन चार्ज नदीम मेनन ने इसको लेकर टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए अपने बयान में कहा कि, सभी वेन्यू पर 5 पिच तैयार की गई हैं, ताकि उन्हें समय-समय पर बदला जा सके। जिसको लेकर मेनन ने साफ किया कि पिछले सीजन की तरफ इस बार ड्यू और दूसरे बल्लेबाजी करने वाली टीम को इससे अधिक लाभ नहीं पहुंचेगा।

एक तय समय के बाद पिच को बदल दिया जाएगा

नदीम मेनन ने अपने बयान में आगे कहा कि, ड्यू का असर मुंबई में उतना देखने को नहीं मिलेगा जितना उत्तर भारत या फिर यूएई में देखने को मिलता है। ड्यू रात 9 बजकर 30 मिनट पर पड़ना शुरू होगी और हम उसको लेकर पूरी सावधानी बरतेंगे जिसमें सुपर सॉपर का उपयोग किया जाएगा। वहीं दूसरी चीज यूएई में बनी पिचों की मिट्टी पाकिस्तान से लाई जाती है, जिसका सीधा मतलब उनका बाउंस उतना बेहतर नहीं होगा साथ ही टर्न भी कम ही देखने को मिलेगा।

जिसमें नदीम ने अपने बयान में आगे कहा कि, यदि आप पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच में खेली जा रही मौजूदा सीरीज को देखें तो उसमें पिच पूरी तरह से सपाट ही देखने को मिली जैसा यूएई में भी होता है। वहीं पुणे और मुंबई के विकेट पर आपको बल्ले और गेंद के बीच में बराबरी का मुकाबला देखने को मिलेगा। सभी ग्राउंड को काफी अच्छी तरह से तैयार किया जा रहा है।

Advertisement