IPL 2022: आखिर क्यों फाफ डु प्लेसिस हर्षल पटेल से गेंदबाजी कराने मजबूर हो जाते हैं?

फाफ डु प्लेसिस ने बताया ऐसी कौन सी चीज है, जो हर्षल पटेल को फ्रेंचाइजी के लिए हुकुम का इक्का बनाती है।

Advertisement

Faf du Plessis and Harshal Patel. (Photo Source: IPL/BCCI)

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) के कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने 25 मई को कोलकाता के ईडन गार्डन में खेले गए आईपीएल 2022 (IPL 2022) के एलिमिनेटर में लखनऊ सुपर जायंट्स (एलएसजी) के खिलाफ शानदार प्रदर्शन के लिए अपने तेज गेंदबाज हर्षल पटेल की जमकर तारीफ की है।

Advertisement
Advertisement

आईपीएल 2022 (IPL 2022) के एलिमिनेटर में लखनऊ सुपर जायंट्स (एलएसजी) को 14 रनों से हराने के बाद रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) ने दूसरे क्वालीफायर के लिए क्वालीफाई कर लिया है, और अब फ्रेंचाइजी 27 मई को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में फाइनल का टिकट पाने राजस्थान रॉयल्स (RR) से भिड़ेगी।

फाफ डु प्लेसिस ने हर्षल पटेल की तारीफों में पढ़े कसीदे

एलएसजी (LSG) पर आरसीबी (RCB) की शानदार जीत के बाद, फाफ डु प्लेसिस ने बताया ऐसी कौन सी चीज है, जो हर्षल पटेल को फ्रेंचाइजी के लिए हुकुम का इक्का बनाती है। आरसीबी (RCB) के कप्तान ने बताया जब भी वह मैच में दबाव महसूस करते हैं, वह तुरंत हर्षल पटेल के का रूख करते हैं, वह उनका  सबसे ज्यादा भरोसेमंद गेंदबाज है।

फाफ डु प्लेसिस ने मैच के बाद स्टार स्पोर्ट्स को बताया: “एक ताश की गड्डी में जो सबसे खास और महत्वपूर्ण पत्ता होता है, वही हर्षल पटेल हमारे लिए है। वह हमारे लिए हुकुम का इक्का है। सबसे महत्वपूर्ण चीज यह है कि हर्षल पटेल मैच की सबसे नाजुक परिस्थिति में गेंदबाजी करता है। हम भी उससे मैच में सबसे ज्यादा दबाव वाली परिस्थिति में ही गेंदबाजी करवाते हैं। जब भी मुझे मैच में दबाव महसूस होता है, मैं सीधे उसके पास जाता हूं, और यहां तक कि खुद गेंदबाज ने मुझसे कहा है कि वह दबाव वाली परिस्थिति में गेंदबाजी करना चाहता है।”

हर्षल पटेल के साथ अपनी पहली बातचीत के बारे में खुलासा करते हुए फाफ डु प्लेसिस ने बताया: “एक बार हर्षल पटेल ने मुझसे कहा कि ‘मैं महत्वपूर्ण ओवर फेंकना चाहता हूं।’  इस बात से उसका आत्मविश्वास साफ देखा जा सकता है। इसलिए उसने आज के मैच में सबसे महत्वपूर्ण ओवर डाले और सबसे खास अंतिम दूसरा और तीसरा ओवर था, जब पटेल ने अकेले के दम पर मैच का रुख हमारे तरफ मोड़ दिया। यह बेहद शानदार था ।”

 

Advertisement