IPL 2022: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) ने अब वेस्टइंडीज के एशमीड नेड को नेट बॉलर के तौर पर अपनी टीम में किया शामिल

नेड को लेकर RCB टीम का हिस्सा रोमारियो शेफर्ड ने उनको नेट गेंदबाज के तौर पर शामिल करने की सलाह दी थी।

Advertisement

Ashmead Nedd (Photo Source: Twitter)

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 सीजन में अभी तक रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) टीम का सफर काफी शानदार देखने को मिला है। जिसमें भले ही उन्हें पहले मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा हो लेकर इसके बाद के अगले 3 मुकाबलों में उन्होंने शानदार खेल दिखाते हुए जीत दर्ज करने के साथ अंक-तालिका में अपनी स्थिति को भी मजबूत रखा हुआ है।

Advertisement
Advertisement

अब RCB की टीम ने सीजन के बाकी बचे मैचों के लिए अपने साथ कैरेबियाई टीम के गेंदबाज एशमीड नेड को बतौर नेट बॉलर के रूप में शामिल करने का फैसला किया है। जिसमें नेड को टीम के साथ शामिल करने में उन्ही के देश के खिलाड़ी रोमारियो शेफर्ड ने एक अहम भूमिका निभाते हुए फ्रेंचाइजी को सलाह दी थी।

गुयाना के बाएं हाथ के स्पिन गेंदबाज एशमीड नेड के पास अब नेट बॉलर के तौर पर अपने भविष्य को आगे लेकर जाने का एक सुनहरा मौका होगा। साल 2018 के अंडर-19 वर्ल्ड कप के दौरान नेड वेस्टइंडीज टीम का हिस्सा थे। इसके अलावा उन्होंने कैरेबियन प्रीमियर लीग (CPL) में भी 7 मुकाबले खेलते हुए कुल 3 विकेट अपने नाम किए हैं। वहीं उनका इकॉनमी रेट सिर्फ 5.64 का रहा था।

21 साल के एशमीड नेड ने साल 2019 में लिस्ट-ए क्रिकेट में अपना डेब्यू करते हुए अभी तक कुल 12 मुकाबले खेले हैं, जिसमें कुल 17 विकेट सिर्फ 3.50 के इकॉनमी रेट के साथ उन्होंने हासिल किए हैं। बता दें कि IPL इतिहास में अभी तक कई ऐसे खिलाड़ी देखने को मिले हैं, जो टीम के साथ नेट बॉलर के तौर पर जुड़े और उसके बाद उनकी प्रतिभा को देखते हुए टीमों ने उन्हें अपने स्क्वाड के साथ शामिल करने का भी फैसला लिया है।

एक स्पिनर के तौर पर वहां जाना मेरे खेल के लिए काफी बेहतर होगा

RCB की टीम में बतौर नेट बॉलर के रूप में शामिल होने के बाद एशमीड नेड ने अपनी खुशी को व्यक्त करते हुए कहा कि वहां पर जाना मेरे खेल के लिए काफी बेहतर साबित होगा। जिसमें एक से एक दिग्गज खिलाड़ियों से मुझे काफी सलाह मिलने वाली है और यह मुझे एक स्पिनर के रूप में आगे बढ़ने का शानदार मौक भी देगा।

न्यूज रूम स्पोर्ट से बात करते हुए एशमीड नेड ने कहा कि, मेरे खेल के लिए एक स्पिनर होने के नाते वहां पर जाना काफी बेहतर साबित होगा। मैं सिर्फ उनसे यह सीखने की कोशिश करूंगा कि कैसे खुद को लगातार सकारात्मक रखते हुए आगे बढ़ा जा सकता है जिससे मेरा खेल भी सुधरेगा।

Advertisement