IPL 2022: राहुल त्रिपाठी की बल्लेबाजी के कायल हुए केन विलियमसन

केन विलियमसन ने प्रियम गर्ग को MI के खिलाफ ऊपर बल्लेबाजी करने भेजने के फैसले पर भी बात की।

Advertisement

Kane Williamson and Rahul Tripathi (Image Source: BCCI/IPL)

सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के कप्तान केन विलियमसन ने जारी आईपीएल 2022 (IPL 2022) में शानदार प्रदर्शन कर रहे राहुल त्रिपाठी की जमकर तारीफ की है। राहुल त्रिपाठी ने 17 मई को जारी आईपीएल 2022 (IPL 2022) के 65वें मैच में 172.73 के स्ट्राइक रेट से 44 गेंदों में नौ चौकों और तीन छक्कों की मदद से 76 रनों की शानदार पारी खेली और मुंबई इंडियंस (MI) पर सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) की 3 रनों की जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

Advertisement
Advertisement

दाएं-हाथ के बल्लेबाज ने जारी आईपीएल 2022 (IPL 2022)में बल्ले के साथ निडरता दिखाई और साथ ही वह किसी भी गेंदबाजी आक्रमण के सामने भयभीत नहीं लगे। आपको बता दें, राहुल त्रिपाठी आईपीएल 2022 (IPL 2022) में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के लिए तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी कर रहे हैं, और अब तक 39.30 के औसत और 161.72 के स्ट्राइक रेट से तीन अर्धशतकों की मदद से 393 रन बनाए हैं।

केन विलियमसन ने की प्रियम गर्ग और राहुल त्रिपाठी की तारीफ

मैच के बाद केन विलियमसन ने राहुल त्रिपाठी की शानदार बल्लेबाजी के लिए उनकी तारीफ की और कहा मुंबई इंडियंस (MI) के खिलाफ 194 रनों का लक्ष्य खड़ा करने में उन्होंने सबसे बड़ी भूमिका निभाई है। केन विलियमसन ने स्टार स्पोर्ट्स को बताया: “राहुल त्रिपाठी वाकई में एक खास खिलाड़ी है, वह जैसे ही मैदान में उतरता है, लय हासिल करते ही मैच के रुख को अपने ओर मोड़ लेता है। यह चीज हमने इस सीजन में हमने कई बार देखी।”

SRH के कप्तान ने युवा बल्लेबाज प्रियम गर्ग के लिए खुद को बल्लेबाजी क्रम में पीछे धकेलने के अपने फैसले का भी खुलासा किया। आपको बता दें, प्रियम गर्ग ने इस सीजन में अपने पहले मैच में 26 गेंदों में 42 रनों की पारी खेल सभी को प्रभावित किया।

कप्तान ने कहा: “प्रियम प्रतिभाशाली क्रिकेटर है, और मैं खुश हूं कि उसे आज मौका मिला और उसने इस एक अवसर पर ही अपनी प्रतिभा बेहतरीन परिचय दिया, वह उन खिलाड़ियों में से एक है जिसे हम अपने भविष्य के सितारें के रूप में देख रहे हैं। प्रियम के पास बहुत क्षमता और कौशल है।”

Advertisement