‘विराट को देखकर मेरा दिल जोर-जोर से धड़क रहा था’- कोहली के साथ हुए पंगे को लेकर बोले सूर्या

उस आईपीएल सीजन में सूर्यकुमार यादव ने मुंबई इंडियंस के लिए 480 रन बनाये थे।

Advertisement

Suryakumar Yadav and Virat Kohli. (Photo Source: IPL/BCCI)

मुंबई इंडियंस (एमआई) के शानदार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने आईपीएल के 13 वें संस्करण के दौरान रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) के खिलाफ अपनी टीम के मैच के दौरान विराट कोहली के साथ अपने फेस ऑफ को लेकर खुलकर बात की है। यादव ने खुलासा करते हुए बताया कि विराट उस मैच के दौरान काफी आक्रामक रूप से स्लेजिंग कर रहे थे।

Advertisement
Advertisement

इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए आरसीबी ने मुंबई के सामने 165 रनों का लक्ष्य रखा था। इस स्कोर को एमआई ने सूर्यकुमार की शानदार पारी के दम पर आसानी से हासिल कर लिया था और मैच को 5 विकेट से अपने नाम किया था। सूर्यकुमार ने आरसीबी के खिलाफ इस दौरान 43 गेंदों पर 79 रन की पारी खेली थी। उस मैच के दौरान कई बार कोहली और सूर्या के बीच फेस ऑफ़ देखने को मिला जिसको लेकर अब मुंबई के बल्लेबाज ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है।

गौरव कपूर के शो ‘ब्रेकफास्ट विद चैंपियंस’ पर सूर्यकुमार यादव ने कोहली के साथ हुई इस घटना पर बात करते हुए कहा, “यही उनकी शैली है। मैदान पर उनकी ऊर्जा का स्तर हमेशा अलग होता है। वह मैच दोनों टीमों के लिए बेहद महत्वपूर्ण था इसलिए उस मैच में विराट की स्लेजिंग दूसरे स्तर पर थी। मैं खुद पर ध्यान केंद्रित कर रहा था, मैं अपने आप से कह रहा था ‘बॉस, आप फोकस नहीं खो सकते हैं और किसी भी कीमत पर मैच जीतना होगा’। गेंद उनके पास गई और उन्होंने वहां से वह एक्शन किया और यह बहुत सहज था।”

कोहली को घूरते हुए डर रहे थे सूर्यकुमार

31 साल के इस खिलाड़ी ने आगे कहा कि, “मुझे याद है कि मैं उस दौरान च्युइंग गम चबा रहा था और मेरे दिल की धड़कन यह देखकर बढ़ रही थी कि वह (कोहली) मेरी ओर पर चल रहा है। वह कुछ नहीं कह रहा था, मैं कुछ नहीं कह रहा था। मैं खुद से कह रहा था, चाहे कुछ भी हो, एक भी शब्द मत कहना। 10 सेकंड की बात है। इसके बाद एक नया ओवर शुरू होगा। यह लंबे समय तक नहीं चलेगा। स्थिति बीत गई और फिर मैंने मैच के बाद ही उसे देखा।”

सूर्यकुमार यादव के लिए आईपीएल 2020 शानदार रहा था। उन्होंने चार अर्धशतक की मदद से मुंबई इंडियंस के लिए उस सीजन में 480 रन बनाए थे। मुंबई ने इसी साल अपना 5वां आईपीएल खिताब भी जीता था।

Advertisement