IPL 2022: डेवोन कॉनवे ने कप्तानी को लेकर एमएस धोनी से हुई खास बातचीत का किया खुलासा, देखिए वीडियो

डेवोन कॉनवे एमएस धोनी और रवींद्र जडेजा से काफी प्रभावित है।

Advertisement

Devon Conway and MS Dhoni (Image Source: CSK Twitter Screengrab)

भारत के दिग्गज एमएस धोनी के नेतृत्व में खेलना कई क्रिकेटरों का सपना होता है, और न्यूजीलैंड के बल्लेबाज डेवोन कॉनवे भी उन्ही में से एक हैं। न्यूजीलैंड के प्रतिभावान बल्लेबाज  का यह सपना इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के जारी 15वें सीजन में पूरा होने ही वाला था कि एमएस धोनी ने चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के कप्तान के रूप में अपना पद छोड़कर कई दिल और उनका यह खास सपना तोड़ दिया।

Advertisement
Advertisement

आपको बता दें, गत आईपीएल (IPL) चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने डेवोन कॉनवे को आईपीएल (IPL) 2022 मेगा नीलामी में एक करोड़ रुपए में खरीदा था, और वह एमएस धोनी की कप्तानी में खेलने के सपने देख रहे थे, लेकिन पूर्व कप्तान के इस्तीफे से उनका यह सपना टूट गया।

एमएस धोनी और रवींद्र जडेजा से काफी प्रभावित है डेवोन कॉनवे

सीएसके (CSK) के साथ हाल ही में एक वीडियो चैट में डेवोन कॉनवे ने धोनी के साथ हुई बातचीत का खुलासा किया और साथ ही बताया उन्होंने उनसे कप्तानी नहीं छोड़ने का भी आग्रह किया था। उन्होंने आगे बताया वह एमएस धोनी और CSK के नए कप्तान रवींद्र जडेजा के साथ लंच के दौरान बातचीत करके अभिभूत थे।

CSK द्वारा ट्विटर पर साझा एक वीडियो में डेवोन कॉनवे ने कहा: “मैं कप्तान के रूप में महान एमएस के नेतृत्व में खेलना चाहता था। मेरी उनसे छोटी सी बातचीत हुई। मैंने उनसे कहा, ‘आपको यकीन है कि आप एक और सीजन CSK की कप्तानी नहीं करना चाहते हैं ताकि मैं आपके अधीन कप्तान के रूप में खेल सकूं?’ लेकिन उन्होंने कहा, ‘नहीं, लेकिन वैसे भी मैं हमेशा आस-पास रहने वाला हूं। यह वास्तव में अच्छा था।”

डेवोन कॉनवे ने आगे बताया: “कुछ दिनों पहले, मैंने दोपहर का भोजन एमएस और जड्डू (जडेजा) के साथ किया और उनके बीच बैठकर बातचीत भी की। वे बहुत ही डाउन टू अर्थ और बात करने में आसान हैं। वे (एमएस धोनी और रवींद्र जडेजा) बहुत ही साधारण व्यक्ति हैं, और साधारण परिवेश से है। उनमे कोई घमंड नहीं है। भारतीय क्रिकेट के इन दो दिग्गजों से बात करना अच्छा अनुभव रहा।”

यहां देखे वीडियो –

Advertisement