IPL 2022: CSK बनाम RCB मैच में ग्लेन मैक्सवेल की पिटाई पर रॉबिन उथप्पा ने दी प्रतिक्रिया

रॉबिन उथप्पा के बल्ले से छक्कों को उगलते देख ग्लेन मैक्सवेल के होश उड़ गए थे।

Advertisement

Robin Uthappa and Glenn Maxwell. (Photo Source: IPL/BCCI)

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के जारी 15वें सीजन का 22वां मैच रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के बीच नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेला गया। चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने लगातार चार मैचों में शिकस्त झेलने के बाद इस रोमांचक मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) को 23 रनों से हराकर जारी आईपीएल 2022 (IPL 2022) में आखिरकार अपना खाता खोल लिया है।

Advertisement
Advertisement

इस मनोरंजक आईपीएल 2022 (IPL 2022) मुकाबले में आरसीबी (RCB) के कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने टॉस जीतकर सीएसके (CSK) को पहले बल्लेबाजी करने के लिए आमंत्रित किया। सीएसके (CSK) के लिए शुरुआत ज्यादा अच्छी नहीं रही, क्योंकि फ्रेंचाइजी ने मात्र 32 रनों पर अपने दो विकेट खो दिए थे, लेकिन आरसीबी (RCB) को कहां पता था रॉबिन उथप्पा-शिवम दुबे नाम का तूफान उन्हें उड़ा ले जाएगा।

रॉबिन उथप्पा और शिवम दुबे ने RCB पर ढाया कहर

रुतुराज गायकवाड़ और मोईन अली के विकेट गिरने के बाद डीवाई पाटिल स्टेडियम में रॉबिन उथप्पा और शिवम दुबे ने अपनी आतिशी परियों से फैंस का जमकर मनोरंजन किया तो, वहीं आरसीबी (RCB) के गेंदबाजों को जमकर धोया। जहां रॉबिन उथप्पा ने 50 गेंदों पर 88 रनों की धमाकेदार पारी खेली, जिसमें 9 छक्के और 4 चौके शामिल थे, तो वहीं शिवम दुबे ने 5 चौको और 8 छक्कों की मदद से मात्र 46 गेंदों पर 95 रनों की धुआंधार पारी खेली।

रॉबिन उथप्पा और शिवम दुबे ने 74 गेंदों पर 165 रन भी जोड़े, और सीएसके (CSK) को आरसीबी (RCB) के सामने जीत के लिए पहाड़ जैसा 217 रनों का लक्ष्य रखने में अहम भूमिका निभाई। जिसके जवाब में आरसीबी (RCB) 20 ओवरों में 9 विकेट गंवाकर 193 रन ही बना पाई, और इस तरह सीएसके (CSK) को जारी आईपीएल 2022 (IPL 2022) में अपनी पहली जीत नसीब हुई, जिसका अधिकतम श्रेय रॉबिन उथप्पा और शिवम दुबे को जाता है।

जब रॉबिन उथप्पा ने उड़ाए ग्लेन मैक्सवेल के होश

आपको बता दें, फाफ डू प्लेसिस ने ग्लेन मैक्सवेल को 13वां ओवर करने की जिम्मेदारी दी, जो आरसीबी (RCB) के कप्तान की बड़ी भूल साबित हुई, क्योंकि इस ओवर में रॉबिन उथप्पा ने तबाही मचा दी। अनुभवी बल्लेबाज ने 13वें ओवर में ग्लेन मैक्सवेल के खिलाफ तीन गगनचुंबी छक्के लगाए। इस ओवर की दूसरी और तीसरी गेंद को रॉबिन उथप्पा ने डीप-मिडविकेट के ऊपर से स्टैंड्स में भेजा, वहीं ओवर की आखिरी गेंद पर भी छक्का जड़ा।

जहां रॉबिन उथप्पा के बल्ले से छक्कों को उगलते देख सीएसके (CSK) के फैंस झूम रहे थे, तो वहीं ग्लेन मैक्सवेल के होश उड़ गए थे। ऑस्ट्रेलिया के ऑलराउंडर के खिलाफ अपने आतिशी छक्कों के बारे में बात करते हुए सीएसके (CSK) के बल्लेबाज ने बताया शिवम दुबे पर स्पिनरों की धुनाई करने की जिम्मेदारी थी, जबकि उन्होंने तेज गेंदबाजों के संचालन के दौरान अधिक स्ट्राइक की मांग की।

रॉबिन उथप्पा ने मैच के बाद कहा: “जब ग्लेन मैक्सवेल अपना तीसरा ओवर करने आए, तो मुझे लगा कि यह उन पर अटैक करने का सही समय है, हालांकि यह बाउंड्री बड़ी थी। एक ऑफ स्पिनर गेंदबाजी कर रहा था इसलिए मैंने उसके खिलाफ बरसने का फैसला किया। जब स्पिनर गेंदबाजी कर रहे थे, मैंने उन्हें (शिवम दुबे को) ज्यादा से ज्यादा स्ट्राइक देने की कोशिश की, और जब तेज गेंदबाज वापस आ जाते थे, तो मैंने उनसे कहा कि मुझे स्ट्राइक वापस दे दो।”

 

Advertisement