IPL 2022: क्या MI ने रॉबिन उथप्पा को RCB से जुड़ने किया था मजबूर? भारतीय बल्लेबाज ने किया बड़ा खुलासा - क्रिकट्रैकर हिंदी

IPL 2022: क्या MI ने रॉबिन उथप्पा को RCB से जुड़ने किया था मजबूर? भारतीय बल्लेबाज ने किया बड़ा खुलासा

रॉबिन उथप्पा को साल 2009 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) में स्थानांतरित कर दिया गया था।

Robin Uthappa speaking
Robin Uthappa speaking. (Photo Source: Twitter)

भारतीय बल्लेबाज रॉबिन उथप्पा जारी इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) फ्रेंचाइजी का हिस्सा है। अनुभवी बल्लेबाज ने मुंबई इंडियंस (MI) के साथ आईपीएल (IPL) में 2008 में डेब्यू किया था, और फिर उन्हें  साल 2009 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) में स्थानांतरित कर दिया गया।

रविचंद्रन अश्विन के साथ उनके यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए रॉबिन उथप्पा ने खुलासा किया है कि उन्हें आईपीएल 2009 (IPL 2009) के दौरान अपने करियर के सबसे खराब दौर से गुजरना पड़ा था। वह 2009 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के लिए 15 मैचों में मात्र 175 रन पाए थे।

लेकिन, रॉबिन उथप्पा ने साल 2010 में शानदार वापसी की। दाएं-हाथ के बल्लेबाज ने 16 मैचों में 31.16 की औसत और 171.55 की शानदार स्ट्राइक रेट से 374 रन बनाए। उन्होंने बताया आरसीबी (RCB) के लिए खेलते हुए वह खराब दौर से गुजर रहे थे और बताया कि उन्होंने पूरे सीजन में कैसे संघर्ष किया।

रॉबिन उथप्पा 2009 सीजन में वह तनाव का शिकार थे

रॉबिन उथप्पा ने आगे खुलासा किया कि उन्होंने मुंबई इंडियंस (MI) से सुना था कि अगर उन्होंने ट्रांसफर पेपर पर हस्ताक्षर नहीं किए तो वह नहीं खेल पाएंगे। उन्होंने यह भी बताया कि आईपीएल 2009 (IPL 2009) के दौरान वह डिप्रेशन में चले गए थे और पूरे सीजन के दौरान उन्हें काफी संघर्ष करना पड़ा था।

आर अश्विन के यूट्यूब चैनल पर रॉबिन उथप्पा ने कहा: “मैं उस समय अपनी पर्सनल लाइफ में मुश्किल दौर से गुजर रहा था। आरसीबी (RCB) के साथ अपने पहले सीजन के दौरान मैं पूरी तरह से दवाब में था। मैं उस सीजन में एक भी मैच में अच्छा नहीं खेल पाया था। एकमात्र मैच जिसमें मैंने अच्छा प्रदर्शन किया वह था जब मुझे हटा दिया गया और फिर से चुना गया। मैं यह सोचकर उस मैच में खेला था कि मुझे कुछ तो इस मैच में करना ही होगा। मुंबई इंडियंस (MI) के किसी एक सदस्य ने मुझसे कहा था कि अगर मैंने ट्रांसफर पेपर पर हस्ताक्षर नहीं किए, तो मुझे मुंबई के लिए प्लेइंग इलेवन में  जगह नहीं दी जाएगी।”

उन्होंने आगे बताया, “मुझे लगता है कि मैं आरसीबी (RCB) के सर्वश्रेष्ठ चरण के दौरान खेला था। यह आईपीएल (IPL) का एक ऐसा दौर था जहां पहला साल काफी मजेदार था क्योंकि हर कोई अच्छा प्रदर्शन करना रहा था। मैं आईपीएल (IPL) में स्थानांतरित होने वाले पहले लोगों में से एक था। मेरे लिए यह बेहद मुश्किल हो गया था, क्योंकि उस समय मुंबई इंडियंस (MI) के साथ मेरी वफादारी पूरी तरह से तय हो गई थी। यह आईपीएल से एक महीने पहले हुआ था और मैंने ट्रांसफर पेपर पर साइन करने से इनकार कर दिया था।”

close whatsapp