IPL 2022: शतक जड़ते ही क्विंटन डी कॉक के अंदर भरा हुआ गुस्सा निकल पड़ा

क्विंटन डी कॉक ने भावुक और गुस्से में क्यों मनाया अपने शतक का जश्न?

Advertisement

Quinton de Kock. (Photo Source: IPL/BCCI)

लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के विकेटकीपर-बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक ने 18 मई को आईपीएल 2022 (IPL 2022) के 66वें मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के खिलाफ तूफानी बल्लेबाजी की और अपनी टीम की दो रनों की जीत में अहम भूमिका निभाई। इस जीत के साथ एलएसजी (LSG) ने प्लेऑफ के लिए अपनी जगह पक्की कर ली है।

Advertisement
Advertisement

क्विंटन डी कॉक ने अपनी रिकॉर्डतोड़ पारी के दौरान नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम के चारो ओर केकेआर (KKR) के गेंदबाजों की जमकर धुनाई की और किसी एक के भी हाथों विकेट नहीं लगने नहीं दिया। दक्षिण अफ्रीका के स्टार बल्लेबाज ने एलएसजी (LSG) के कप्तान केएल राहुल (68*) के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 210 रनों की साझेदारी की, जो आईपीएल (IPL) के इतिहास में अब तक की सबसे बड़ी साझेदारी है।

क्विंटन डी कॉक ने केकेआर के गेंदबाजों की जमकर की सुताई

क्विंटन डी कॉक ने 10 छक्कों और 10 चौकों की मदद से मात्र 70 गेंदों में 140* रन बनाए, जो  इस सीजन का सर्वोच्च स्कोर है। यह उनके आईपीएल करियर का दूसरा शतक है, उन्होंने पहला शतक आईपीएल 2016 में लगाया था। मैच के समापन के बाद क्विंटन डी कॉक ने गुस्से में अपने शतक का जश्न मनाने के पीछे का कारण बताया।

जैसे ही दक्षिण अफ्रीकी विकेटकीपर-बल्लेबाज अपने शतक पर पहुंचे, उन्होंने अपना बल्ला हवा में जोर से लहराया और फिर अपने अंदर भरे हुए गुस्से को चिल्लाकर बाहर निकाला। इसके बाद वह जमीन पर घुटनो के बल, सिर और हाथ जोड़कर बैठ गए, इस समय वह थोड़े भावुक नजर आए और फिर उन्होंने अपनी टीम और दर्शकों का अभिवादन स्‍वीकार किया। इस तरह क्विंटन डी कॉक ने अपने शतक का जश्न मनाया।

क्विंटन डी कॉक ने पोस्ट-मैच प्रेजेंटेशन के दौरान कहा: “KKR के खिलाफ पूरे 20 ओवर खेलने के बाद मैं बहुत ज्यादा थक गया था, लेकिन मुझे आगे बढ़ना ही था। मेरे अंदर लंबे समय से दबी हुई निराशा और गुस्सा शतक का जश्‍न मनाने के दौरान बाहर निकला। मैं बहुत खुश हूं कि मैंने आज अच्छा प्रदर्शन किया। पिछले मैचों में, मैं जिस तरह अपना विकेट गवां रहा था, मैं उससे बिल्कुल खुश नहीं था। मैं अपने गुस्से और निराशा को अंदर दबाकर रखने की कोशिश कर रहा था, लेकिन ये बाहर आ ही गई, लेकिन अच्छा ही हुआ, अब मैं अच्छा महसूस कर रहा हूं।”

Advertisement