IPL-2022 में जारी है रोहित शर्मा का फ्लॉप शो, लेकिन फिर भी जयवर्धने कर रहे हैं उनकी तारीफ

आईपीएल 2022 में पांच पारियों में रोहित शर्मा के बल्ले से निकले हैं मात्र 108 रन।

Advertisement

Mahela Jayawardene. (Photo Source: Twitter/Mumbai Indians)

मुंबई इंडियंस के कोच महेला जयवर्धने ने कहा कि वह इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2022 में कप्तान रोहित शर्मा की फॉर्म को लेकर चिंतित नहीं है, उनका मानना है कि एक बार बड़ी पारी खेलने से सब ठीक हो जाएगा। बता दें कि, रोहित एंड कंपनी ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2022 में पांच मैच खेले हैं और सभी में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है।

Advertisement
Advertisement

MI अब तक अपने पिछले मुकाबलों में दिल्ली कैपिटल्स (DC), राजस्थान रॉयल्स (RR), कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR), रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) और पंजाब किंग्स (PBKS) से  हार चुकी है। गौरतलब है कि MI के कप्तान रोहित शर्मा भी अब तक इस संस्करण में बल्ले से फ्लॉप रहे हैं। दाएं हाथ का यह बल्लेबाज इस सीजन में अब तक पांच मैच में 21.60 की औसत से सिर्फ 108 रन ही बना पाया है।

रोहित शर्मा की बल्लेबाजी को लेकर महेला जयवर्धने ने दिया बड़ा बयान

न्यू इंडियन एक्सप्रेस के हवाले से जयवर्धने ने कहा कि, “अगर आप उसके पारी शुरू करने के तरीके को देखो तो वह जिस तरह से गेंद हिट करता है, वो शानदार है। वह गेंद की अच्छी टाइमिंग कर रहा है, उसे कुछ बहुत अच्छी शुरुआत मिल रही हैं। हां, वह निराश भी है कि वह इन्हें बड़ी पारियों में नहीं बदल पा रहा है।”

मुंबई के कोच ने आगे कहा कि, “हमने रोहित को 14-15 ओवर तक गहराई तक बल्लेबाजी करते और बड़े स्कोर बनाते देखा है। यह सिर्फ समय की बात है। वह बेहतरीन खिलाड़ी है और मैं उसकी फॉर्म के बारे में ज्यादा चिंतित नहीं हूं।” इस बीच, 13 अप्रैल (बुधवार) को एमआई को टूर्नामेंट में अपनी पांचवीं हार मिली। PBKS लीग मैच में पांच बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस (MI) को हराने में कामयाब रहा। 199 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए, मेन इन ब्लू अपने 20 ओवरों में 186 रन ही बना सकी।

टॉस हारकर पंजाब ने कुल 198 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। कप्तान मयंक अग्रवाल (32 गेंदों में 52 रन), शिखर धवन (50 गेंदों में 70 रन), और विकेटकीपर-बल्लेबाज जितेश शर्मा (15 गेंदों पर 30 रन) ने पीबीकेएस को अपने 20 ओवरों में बोर्ड पर बड़ा स्कोर लगाने में मदद की। मुंबई के लिए बुमराह सबसे सफल गेंदबाज रहे और उन्होंने केवल 28 रन देकर लिविंगस्टोन का एक महत्वपूर्ण विकेट लिया।

Advertisement