IPL 2022 के मेगा ऑक्शन के शार्ट लिस्ट खिलाड़ियों में सबसे चौकाने वाला नाम दिखा जोफ्रा आर्चर का, जानिए क्या खेल पायेंगे इस सीजन

हालांकि IPL 2022 के पूरे सीजन में खेलने के लिए उपलब्ध नहीं होंगे जोफ्रा आर्चर।

Advertisement

Jofra Archer. (Photo Source: IPL/BCCI)

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 के मेगा ऑक्शन को लेकर तैयारियां काफी तेजी से देखने को मिल रही है। जिसमें कुछ समय पहले जहां इस नीलामी प्रक्रिया में शामिल होने के लिए 1,000 से अधिक खिलाड़ियों ने अपने नाम को रजिस्टर कराया था। वहीं अब कुल 590 खिलाड़ियों को इसके लिए शार्टलिस्ट किया गया है। जिसमें एक चौकाने वाला नाम इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर का भी शामिल है।

Advertisement
Advertisement

दरअसल जोफ्रा आर्चर साल 2022 जुलाई से अभी तक क्रिकेट मैदान से दूर ही चल रहे हैं और उनके अगले कुछ महीने तक मैदान में वापसी दिख भी नहीं रही है। लेकिन उन्होंंने ऑक्शन में हिस्सा लेने का फैसला किया जिसके बाद उनके नाम को भी शॉर्टलिस्ट कर लिया गया है। इसको लेकर यह साफ समझा जा सकता है कि उनके नाम पर कुछ फ्रेंचाइजी ने अपनी दिलचस्पी को दिखाया है।

हालांकि जोफ्रा आर्चर ने यह भी साफ कर दिया है कि वह साल 2023 में होने वाले सीजन में खेलने के लिए उपलब्ध हो सकेंगे। जिसमें इस सीजन उनको अपनी टीम में शामिल करने वाली फ्रेंचाइजी को मायूस ही रहना पड़ेगा। वहीं जोफ्रा आर्चर को 2 करोड़ रुपए के बेस प्राइस में जगह दी गई है। जिसमें क्रिकबज्ज की एक रिपोर्ट के अनुसार बीसीसीआई ने फ्रेंचाइजियों से कहा कि, इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने साल 2023 और 2024 के सीजन में हिस्सा लेने के लिए जोफ्रा के नाम को लेकर अनुमति दी है।

44 और नामों को लिस्ट में किया गया शामिल

पहली लिस्ट जारी होने के बाद उसमें 44 और नामों को शामिल किए जाने का फैसला लिया गया जिसमें जोफ्रा आर्चर का नाम प्रमुख तौर पर शामिल है। वहीं ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा के नाम को भी इस शॉर्टलिस्ट में जगह दी गई है। एशेज 2021-22 में वापसी करने वाले ख्वाजा ने खुद को 1.5 करोड़ रुपए के बेस प्राइस में शामिल किया है।

बता दें कि इस बार मेगा ऑक्शन का आयोजन 12 और 13 फरवरी को बेंगलुरु में किया जाएगा जिसको लेकर कई फ्रेंचाइजी इस बार अपनी टीम के कप्तान की तलाश में भी रहेंगी। ऐसे में कुछ खिलाड़ियों के नामों को लेकर बड़ी बोलियां साफतौर पर देखने को मिल सकती है।

Advertisement