पहले क्वालीफायर से पहले मोहम्मद शमी ने जोस बटलर के सामने भरी हुंकार - क्रिकट्रैकर हिंदी

पहले क्वालीफायर से पहले मोहम्मद शमी ने जोस बटलर के सामने भरी हुंकार

पहला क्वालीफायर गुजरात टाइटंस और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला जाएगा।

Mohammed Shami and Jos Buttler. (Photo Source: IPL/BCCI)
Mohammed Shami and Jos Buttler. (Photo Source: IPL/BCCI)

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 में 24 मई को क्वालीफायर 1 का मुकाबला गुजरात टाइटंस (GT) और राजस्थान रॉयल्स (RR) के बीच खेला जाने वाला है। दोनों ही टीमें इस मुकाबले के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। यह मुकाबला कोलकाता के ईडन गार्डंस में खेला जाएगा। जहां एक तरफ गुजरात की गेंदबाजी की कमान मोहम्मद शमी के हाथों में होगी, वहीं राजस्थान चाहेगी कि जोस बटलर अपनी लय में वापस आ जाएं और टीम को अपनी बल्लेबाजी से फाइनल में जगह दिलाएं।

बता दें कि शमी ने गुजरात टीम के लिए इस सीजन में सबसे ज्यादा विकेट लिए हैं। उन्होंने इस सीजन के पावरप्ले में गजब की गेंदबाजी की है। इस संस्करण में शमी ने 14 मुकाबलों में 18 विकेट झटके हैं। वहीं, जिस कोलकाता के ईडन गार्डन्स में यह मुकाबला खेला जाएगा, वहां इस समय बादल छाए हुए हैं और मैच में भी बारिश होने की संभावनाएं हैं। ऐसे में तेज गेंदबाजों को यहां पर काफी लाभ मिलने की उम्मीद है जिससे शमी काफी घातक साबित हो सकते हैं।

दूसरी तरफ राजस्थान के जोस बटलर ने मौजूदा सीजन में तूफानी बल्लेबाजी करते हुए सबसे ज्यादा रन बनाए हैं। उन्होंने अभी तक 14 मुकाबलों में 48.38 की औसत से 629 रन बनाए हैं। इस मुकाबले में बटलर को कैसे रोक कर रखना है, इसको लेकर शमी ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि, उनको बटलर के फॉर्म से कुछ लेना देना नहीं है, वो बस अपनी योजनाओं के तहत गेंदबाजी करेंगे और इंग्लिश बल्लेबाज का विकेट जल्द से जल्द लेंगे।

मैंने हमेशा खुद पर भरोसा किया है: मोहम्मद शमी

मोहम्मद शमी की मानें तो यह जरूरी नहीं है कि विरोधी टीम का खिलाड़ी किस फॉर्म में चल रहा है, बल्कि जरूरी यह है कि आप कैसे अपनी योजनाओं के तहत गेंदबाजी करते हैं। साथ ही किसी भी खिलाड़ी के लिए आराम करना और सोना यह दो चीजें बेहद जरूरी हैं। शमी ने कहा, “अच्छा आराम और अच्छी नींद सबसे जरूरी हैं। एक खिलाड़ी के रूप में, एक गेंदबाज के रूप में मुझे नहीं लगता कि आपको यह सोचना चाहिए कि सबसे ज्यादा रन बनाने वाला या सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज कौन है।”

उन्होंने आगे कहा, “आपको बस अपनी क्षमतानुसार खेलना चाहिए और खुद पर भरोसा रखना चाहिए। मैंने हमेशा खुद पर भरोसा किया है और इस बात से कभी नहीं डरा हूं कि सामने कौन सा बल्लेबाज खेल रहा हैं । चाहे कोई भी बल्लेबाज हो, मैं अपनी क्षमता से ही गेंदबाजी करूंगा। मुझे खुद पर बहुत भरोसा है।”

close whatsapp