आईपीएल 2022: यहां देखिए इस सीजन में अब तक चोटिल और रिप्लेस हुए खिलाड़ियों की लिस्ट

CSK ने गुरुवार (21 अप्रैल) को चोटिल एडम मिल्ने की जगह मथीशा पथिराना को टीम में शामिल किया।

Advertisement

Aaron Finch. (Photo Source: IPL/BCCI)

इंडियन प्रीमियर लीग का 15वां संस्करण धमाके के साथ शुरू हुआ, लेकिन अब तक इस टूर्नामेंट में कई उतार-चढ़ाव देखने को मिले हैं। इस लीग की सबसे सफल टीमें इस बार पॉइंट्स टेबल में सबसे नीचे हैं और इस बार की दो नई टीमें गुजरात टाइटंस और लखनऊ सुपर जाइंट्स टॉप 4 में अपनी जगह बनाने के लिए बेहतरीन प्रदर्शन कर रही है। इस बार कई नए खिलाड़ियों ने भी  बेहतरीन प्रदर्शन किया है।

Advertisement
Advertisement

इस बीच, जैसे-जैसे टूर्नामेंट आगे बढ़ रहा है कुछ खिलाड़ी चोटिल होने की वजह से टूर्नामेंटसे बाहर हो रहे हैं, वहीं कुछ निजी कारणों की वजह से। अब तक, लीग में ऐसे आठ खिलाड़ी बाहर हुए हैं जिसमें से छह खिलाड़ियों के रिप्लेसमेंट की घोषणा की जा चुकी है।

सबसे पहले इंग्लैंड के धाकड़ बल्लेबाज जेसन रॉय ने लीग के बायो-बबल के थकान का हवाला देते हुए आईपीएल 2022 से नाम वापस ले लिया था, इससे गुजरात टाइटंस को टूर्नामेंट शुरू होने से पहले एक बड़ा झटका लगा। गुजरात की टीम ने उन्हें मेगा ऑक्शन 2 करोड़ में खरीदा था। बाद में रॉय की जगह अफगानिस्तान के पावर-हिटिंग सलामी बल्लेबाज रहमानुल्ला गुरबाज रिप्लेसमेंट के रूप में टीम के साथ जुड़े थे।

उसके बाद इंग्लैंड के और खिलाड़ी एलेक्स हेल्स ने भी वही कारण बताकर कोलकाता नाइट राइडर्स का साथ छोड़ दिया और वापस अपने देश लौट गए। कोलकाता की टीम ने हेल्स की जगह एरोन फिंच को अपनी टीम में शामिल किया जो मेगा ऑक्शन में अनसोल्ड रहे थे। यही नहीं कोलकाता की टीम ने रसिक सलाम की जगह हर्षित राणा को अपनी टीम में शामिल किया, जो पीठ के निचले भाग में चोटिल होने के कारण टूर्नामेंट से बाहर हो गए थे।

राजस्थान और चेन्नई ने अभी तक कूल्टर नाइल और दीपक चाहर के रिप्लेसमेंट का एलान नहीं किया है

इसके बाद अपना पहला आईपीएल खेल रही लखनऊ सुपर जाइंट्स को भी यह परेशानी झेलनी पड़ी। मार्क वुड जो वेस्टइंडीज बनाम इंग्लैंड टेस्ट सीरीज सीरीज में कोहनी में चोट लगने के कारण इस आईपीएल का हिस्सा नहीं बन सके और उनकी जगह टीम ने एंड्रयू टाई को शामिल किया गया। वहीं रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने भी विकेटकीपर बैट्समैन लवनिथ सिसोदिया की जगह रजत पाटीदार को अपनी टीम में शामिल किया।

राजस्थान रॉयल्स के तेज गेंदबाज नाथन कूल्टर नाइल और चेन्नई सुपर किंग्स के स्टार ऑलराउंडर दीपक चाहर भी चोटिल होने की वजह से इस सीजन में आईपीएल से बाहर हो गए। चाहर के दूसरे हाफ में वापस आने की उम्मीद थी, लेकिन अब उन्हें अगले चार महीनों के लिए आराम करने की सलाह दी गई है।  दोनों टीमों ने खिलाड़ियों के प्रतिस्थापन की घोषणा नहीं की।

फ्रेंचाइजी

चोटिल/रिप्लेसड खिलाड़ी

रिप्लेसमेंट प्लेयर
गुजरात टाइटंस जेसन रॉय रहमानुल्लाह गुरबाज
कोलकाता नाइट राइडर्स अलेक्स हेल्स आरोन फिंच
कोलकाता नाइट राइडर्स रसिक सलाम हर्षित राणा
लखनऊ सुपर जायंट्स मार्क वुड एंड्र्यू टॉय
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर लवनीथ सिसोदिया रजत पाटिदार
राजस्थान रॉयल्स नाथन कूल्टर नाइल
चेन्नई सुपर किंग्स दीपक चाहर
चेन्नई सुपर किंग्स एडम मिल्ने मथीशा पथिराना

Advertisement