IPL 2022 मेगा ऑक्शन को लेकर BCCI सचिव जय शाह ने तारीखों का किया ऐलान - क्रिकट्रैकर हिंदी

IPL 2022 मेगा ऑक्शन को लेकर BCCI सचिव जय शाह ने तारीखों का किया ऐलान

जय शाह ने अपने बयान में यह भी कहा कि वह IPL 2022 का आयोजन भारत में कराने का पूरा प्रयास करेंगे।

IPL Auction 2021. (Photo Source: IPL/BCCI)
IPL Auction 2021. (Photo Source: IPL/BCCI)

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 के मेगा ऑक्शन का इंतजार सभी क्रिकेट फैंस काफी बेसब्री से कर रहे हैं। जिसमें आगामी सीजन में शामिल होने वाली 2 नई फ्रेंचाइजी अहमदाबाद और लखनऊ ने भी ऑक्शन से पहले अपने साथ शामिल किए जाने वाले 3 खिलाड़ियों के नामों का ऐलान कर दिया है। वहीं 15वें सीजन के शेड्यूल का ऐलान भले ही अभी तक नहीं किया गया है, लेकिन खबरों के अनुसार इसकी शुरुआत मार्च के आखिरी हफ्ते या फिर अप्रैल के शुरुआती हफ्ते में हो सकती है।

लेकिन IPL को लेकर अभी से चारो तरफ रोमांच देखने को मिल रहा है, जिसमें सभी को मेगा ऑक्शन का भी इंतजार है, जिसमें अब 10 फ्रेंचाइजी खिलाड़ियों को खरीदने की कोशिश करेंगी। इसी को लेकर BCCI सचिव जय शाह ने इस बात की पुष्टि कर दी है कि 12 और 13 फरवरी को ऑक्शन का आयोजन किया जाएगा।

जहां एक तरफ BCCI की तरफ से मेगा आक्शन की तारीखों को लेकर अंतिम फैसला ले लिया गया है, वहीं इसी को लेकर सचिव जय शाह ने अपनी तरफ से पुष्टि भी कर दी है। वहीं उन्होंने अपने बयान में यह भी कहा कि आगामी सीजन की शुरुआत मार्च के आखिरी सप्ताह में होने के साथ इसका फाइनल मुकाबला मई के आखिरी सप्ताह में खेला जाएगा।

जय शाह का बयान जो क्रिकबज्ज के अनुसार उन्होंने कहा कि, IPL मेगा ऑक्शन का आयोजन 12 और 13 फरवरी को किया जाएगा जिसके स्थान को लेकर जल्द ही आखिरी फैसला ले लिया जाएगा। मुझे यह बताते हुए खुशी हो रही है IPL के 15वें सीजन की शुरुआत मार्च के आखिरी सप्ताह में होने के साथ इसका फाइनल मुकाबला मई के आखिरी सप्ताह में खेला जाएगा।

हम पूरे सीजन को भारत में आयोजित कराने का प्रयास करेंगे

वहीं BCCI सचिव ने अपने दिए बयान में यह भी साफ कर दिया कि बोर्ड की पूरी कोशिश होगी वह आगामी सीजन का पूरा आयोजन देश में ही कराए। जिसको लेकर अधिकतर फ्रेंचाइजियों ने भी अपनी सहमति व्यक्त की है। जिसको लेकर हम कोरोना महामारी को ध्यान में रखते हुए प्लान-बी भी तैयार रखेंगे ताकि किसी भी तरह की परिस्थिति सामने आने पर हम उसके लिए पूरी तरह से तैयार रहें।

close whatsapp