IPL 2022: निखिल चोपड़ा की बेस्ट इलेवन से जानिए किन खिलाड़ियों ने उन्हें सबसे ज्यादा प्रभावित किया

आशीष नेहरा और हार्दिक पांड्या काफी डिमांड में हैं!

Advertisement

Nikhil Chopra. (Photo Source: CT)

आईपीएल 2022 (IPL 2022) का समापन 29 मई को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए फाइनल में राजस्थान रॉयल्स (RR) पर गुजरात टाइटन्स (GT) की सात विकेट के जीत के साथ हो गया है। हार्दिक पांड्या की कप्तानी में गुजरात टाइटन्स (GT) ने अपने पहले ही सीजन में आईपीएल खिताब अपने नाम कर लिया है।

Advertisement
Advertisement

आपको बता दें, इस सीजन में अनुभवी विदेशी खिलाड़ी जैसे जोस बटलर और लियम लिविंगस्टोन से लेकर तिलक वर्मा और उमरान मलिक जैसे अनकैप्ड भारतीय खिलाड़ियों का बोलबाला रहा। इस बीच, पूर्व भारतीय क्रिकेटर निखिल चोपड़ा ने आईपीएल 2022 (IPL 2022) की अपनी सर्वश्रेष्ठ टीम चुनी है।

हार्दिक पांड्या की कप्तानी का जादू निखिल चोपड़ा पर भी चल गया है

क्रिकट्रैकर पर Sky247.net द्वारा संचालित नॉट जस्ट क्रिकेटशो पर बात करते हुए पूर्व भारतीय क्रिकेटर निखिल चोपड़ा ने आईपीएल 2022 (IPL 2022) की अपनी सर्वश्रेष्ठ इलेवन का खुलासा किया है। उन्होंने कहा हार्दिक पांड्या ने बतौर कप्तान पहले सीजन नई फ्रेंचाइजी का बेहतरीन तरीके के नेतृत्व किया, और उन्होंने खुद आगे आकर अपना सर्वश्रेष्ठ दिया और ट्रॉफी जीती, इसलिए स्टार ऑलराउंडर उनकी टीम के कप्तान होंगे।

पूर्व भारतीय क्रिकेटर ने जोस बटलर और केएल राहुल को अपनी टीम के सलामी बल्लेबाज के रूप में चुना, जबकि तीसरे नंबर की जिम्मेदारी राहुल त्रिपाठी को दी। आईपीएल 2022 की उनकी सर्वश्रेष्ठ एकादश में हार्दिक पांड्या और डेविड मिलर क्रमश: चौथे और पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी करेंगे। उन्होंने दिनेश कार्तिक को अपना विकेटकीपर बल्लेबाज चुना, जिसके बाद आंद्रे रसेल टीम में एंट्री करेंगे। निखिल चोपड़ा ने अपने स्पिन विभाग की जिम्मेदारी राशिद खान और युजवेंद्र चहल को दी, वहीं अर्शदीप सिंह और मोहम्मद शमी तेज गेंदबाजी विभाग को संभालेंगे।

उन्होंने कहा आशीष नेहरा मेरी टीम की कमान संभालेंगे और ड्रेसिंग रूम के माहौल को ठंडा रखेंगे। मुझे लगता है कि खिलाड़ियों का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन पाने के लिए मुझे ड्रेसिंग रूम में नेहरा की जरूरत है।

ये रही निखिल चोपड़ा की आईपीएल 2022 की बेस्ट इलेवन: जोस बटलर, केएल राहुल, राहुल त्रिपाठी, हार्दिक पांड्या (कप्तान), डेविड मिलर, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), आंद्रे रसेल, राशिद खान, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी, युजवेंद्र चहल।

कोच: आशीष नेहरा

Advertisement