IPL 2022 सीजन में हिस्सा लेने के लिए KKR की टीम से जुड़े पैट कमिंस, इस दिन होंगे चयन के लिए उपलब्ध

पैट कमिंस 6 अप्रैल से चयन के लिए उपलब्ध होंगे।

Advertisement

Pat Cummins. (Photo Source: IPL/BCCI)

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 सीजन की शुरुआत हो चुकी है, लेकिन अभी भी सभी टीमों के साथ कुछ अहम विदेशी खिलाड़ी शामिल नहीं हो सके हैं। जिसमें एक नाम ऑस्ट्रेलियाई टेस्ट कप्तान पैट कमिंस का भी शामिल है, जो पाकिस्तान के दौरे पर 3 मैचों की टेस्ट सीरीज समाप्त होने के बाद अपने देश वापस लौट गए थे।

Advertisement
Advertisement

जिसके बाद अब वह पैट कमिंस भारत पहुंच चुके हैं, लेकिन वह 6 अप्रैल से ही अपनी टीम के लिए चयन के लिए उपलब्ध हो पायेंगे। क्योंकि क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के नियम के अनुसार अनुबंधित खिलाड़ी किसी भी टी-20 लीग में हिस्सा नहीं ले सकते हैं। वहीं कमिंस को लेकर बात की जाए तो वह पहले भी कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) की टीम का हिस्सा रह चुके हैं।

जिसमें IPL 2022 सीजन के मेगा ऑक्शन से पहले KKR की टीम ने पैट कमिंस को रिटेन नहीं किया था। लेकिन उन्हें बाद में नीलामी प्रक्रिया के दौरान फ्रेंचाइजी ने 7 करोड़ 25 लाख रुपए में अपनी टीम में शामिल कर लिया। इससे पहले साल 2020 में KKR की टीम ने IPL ऑक्शन के दौरान पैट कमिंस को 15 करोड़ 50 लाख रुपए में अपनी टीम में शामिल किया था।

वापस आकर बेहद खुशी हो रही है – पैट कमिंस

वहीं पैट कमिंस ने KKR टीम को ज्वाइन करने के बाद टीम के बायो-बबल में शामिल होने के साथ उन्होंने मैदान पर KKR जर्सी में खेलने को लेकर भी अपनी उत्सुकता को जाहिर किया। वहीं टीम के मुख्य कोच ब्रैंडन मैकुलम के साथ काम करने को लेकर भी कमिंस ने अपनी खुशी को जाहिर किया। बता दें कि पैट कमिंस ने IPL 2022 सीजन के दूसरे फेज में खेलने से मना कर दिया था।

KKR की तरफ से सोशल मीडिया पर पोस्ट किए गए एक वीडियो में पैट कमिंस ने अपने बयान में कहा कि, मुझे वापस आकर काफी खुशी हो रही है, मैं मैकुलम के अलावा टीम के साथी खिलाड़ियों के साथ मिलने के लिए काफी उत्सुक हूं। मेरे अनुसार शायद यह मेरा KKR की टीम के साथ 5वां साल होगा।

Advertisement