वीडियो: सारी सिक्योरिटी तोड़कर विराट कोहली से मैदान में मिलने पहुंचा जबरा फैन

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की पारी के पहले ओवर के दौरान एक युवा फैन विराट कोहली से मिलने सिक्योरिटी को चकमा देकर मैदान में घुस गया

Advertisement

Virat Kohli & his fan (Image Credit- Twitter)

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) का दूसरा क्वालीफायर राजस्थान रॉयल्स (आरआर) और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) के बीच 27 मई (शुक्रवार) को खेला गया। इस मैच में एक बार फिर आरसीबी को निराशा हाथ लगी क्योंकि जोस बटलर ने अकेले दम पर उन्हें टूर्नामेंट से बाहर कर दिया था। उसके अलावा प्रसिद्ध कृष्णा और ओबेद मैकॉय जैसे खिलाड़ियों ने भी पहले गेंद से राजस्थान के लिए अच्छा प्रदर्शन किया।

Advertisement
Advertisement

विराट कोहली से मिलने मैदान में घुसा फैन

हालांकि, मैच की शुरुआत में, एक दिलचस्प घटना हुई जहां एक आरसीबी फैन सभी सुरक्षा घेराओं को तोड़ते हुए मैदान में घुस गया जब उनके पूर्व कप्तान विराट कोहली बल्लेबाजी कर रहे थे। 33 वर्षीय कोहली भी इस मैच में कुछ खास कमाल नहीं कर पाए और 7 रन बनाकर पारी के दूसरे ओवर में कृष्णा की गेंद पर आउट हो गए।

दरअसल, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की पारी के पहले ओवर के दौरान एक युवा फैन विराट कोहली से मिलने सिक्योरिटी को चकमा देकर मैदान में घुस गया और भागते-भागते सीधा विराट के पास पहुंच गया। ऐसे में फैन ने विराट से हाथ मिलाने की कोशिश की, लेकिन उन्होंने अपना हाथ आगे नहीं बढ़ाया। लेकिन इसके बाद फैन ने जबरदस्ती विराट से हाथ मिलाया और फिर अपनी खुशी को सभी के सामने व्यक्त किया।

यहां देखिए वो वीडियो

इस तरह की घटना इस सीजन में तीसरी बार देखने को मिली है कि जब कोई फैन सिक्योरिटी को चकमा देकर मैदान में घुसा हो। इस साल आईपीएल में काफी साधारण सिक्योरिटी देखने को मिली है। जिसके चलते अब खिलाड़ियों की सुरक्षा को लेकर कई तरह के सवाल उठ रहे हैं।

राजस्थान को मिली एक आसान जीत

वहीं अगर मैच की बात करें तो आरसीबी रजत पाटीदार के शानदार अर्धशतक के बावजूद अपने 20 ओवर्स में केवल 157 रन ही बना सकी। उन्होंने 42 गेंदों में 58 रन बनाए। यहां तक ​​​​कि दिनेश कार्तिक भी जल्दी आउट हो गए, जिसके कारण आरसीबी अंत के ओवर्स का फायदा नहीं उठा सकी।

जवाब में, जोस बटलर शुरुआत से आक्रामक मूड में नजर आए। उन्होंने पावरप्ले के ओवरों के बाद समझदारी से बल्लेबाजी की और सुनिश्चित किया कि वह अंत तक क्रीज पर मौजूद रहे। इस दौरान बटलर ने सीजन का अपना चौथा शतक बनाया और 60 गेंदों में 106 रन बनाकर नाबाद लौटे और राजस्थान रॉयल्स फाइनल में पहुंचने में कामयाब रही।

Advertisement