IPL 2022: प्रसिद्ध कृष्णा की तारीफ करते हुए जॉस बटलर ने की बड़ी भविष्यवाणी, चहल और अश्विन की तारीफ में भी पढ़े कसीदे - क्रिकट्रैकर हिंदी

IPL 2022: प्रसिद्ध कृष्णा की तारीफ करते हुए जॉस बटलर ने की बड़ी भविष्यवाणी, चहल और अश्विन की तारीफ में भी पढ़े कसीदे

जॉस बटलर ने राजस्थान रॉयल्स (RR) के कप्तान संजू सैमसन की भी जमकर तारीफ की।

Prasidh Krishna and Jos Buttler (Image Source: BCCI/IPL)
Prasidh Krishna and Jos Buttler (Image Source: BCCI/IPL)

राजस्थान रॉयल्स (RR) के सलामी बल्लेबाज जॉस बटलर ने जारी आईपीएल 2022 (IPL 2022) में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (RCB) के खिलाफ 5 अप्रैल को खेले वाले मैच से पहले अपने साथी प्रसिद्ध कृष्णा की जमकर तारीफ की है।

पिछले साल मार्च में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण करने वाले प्रसिद्ध कृष्णा ने अपनी सटीक लाइन लेंथ, रफ्तार और उछाल से सभी को प्रभावित किया है। तेज गेंदबाज की शानदार गेंदबाजी से प्रभावित होकर, इंग्लैंड के विकेटकीपर-बल्लेबाज ने कहा प्रसिद्ध कृष्णा में सफल गेंदबाज बनने के सभी गुण हैं।

जॉस बटलर हुए प्रसिद्ध कृष्णा के मुरीद

अनुभवी क्रिकेटर ने आगे कहा वह प्रसिद्ध कृष्णा  को भारत के लिए खेल के तीनो प्रारूपों में खेलते हुए देख रहे हैं। उन्होंने कहा युवा तेज गेंदबाज लाल गेंद के साथ भी अच्छा प्रदर्शन कर सकते है। उसे अभी टी-20 अंतरराष्ट्रीय और टेस्ट प्रारूप में जगह बनाना बाकी है, लेकिन जॉस बटलर का मानना है कि वह जल्द ही वहां भी पहुंच जाएगा।

जॉस बटलर ने आरसीबी (RCB) के खिलाफ आईपीएल 2022 (IPL 2022) में आरआर (RR) के अगले मैच से पहले मीडिया को बताया: “प्रसिद्ध कृष्णा के पास गति और कौशल है। खेल के सभी प्रारूपों में भारत के लिए बेहद सफल तेज गेंदबाज बनने के उसमें सभी गुण हैं। मैं उसे भारत के लिए रेड-बॉल क्रिकेट खेलते हुए भी देखता हूं।”

इसके अलावा,  उन्होंने यह भी कहा कि रविचंद्रन अश्विन, युजवेंद्र चहल और ट्रेंट बोल्ट को शामिल करने से राजस्थान रॉयल्स (RR) टीम में “अमूल्य अनुभव” आया है। जॉस बटलर ने कहा, “उनका अनुभव वास्तव में  अमूल्य है। उनका टीम में होना शानदार है, मारे पास आकर्षित करने के लिए बहुत अनुभव है। मुंबई इंडियंस (MI) के खिलाफ मैच संतुलित था और हमें विकेट की जरूरत थी, अश्विन ने शानदार विकेट हासिल किया।

जॉस बटलर ने की संजू सैमसन, युजवेंद्र चहल और आर अश्विन की तारीफ

सलामी बल्लेबाज ने आगे कहा, “फिर युजी (युजवेंद्र चहल) ने भी दो विकेट लिए। वे शीर्ष स्तर का प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी है, और उन्हें पता है कि कैसे चीजों को अंजाम तक पहुंचाना है।” कप्तान संजू सैमसन की तारीफ करते हुए जॉस बटलर ने कहा: “कई बदलाव नहीं (जब से संजू कप्तान बने हैं)। यह किसी भी कप्तान के लिए सबसे बड़ी विशेषताओं में से एक है – स्वयं होना, प्रामाणिक होना। संजू के पास ये दोनों विशेषताएं है।”

इंग्लैंड के स्टार क्रिकेटर ने अंत में कहा, “उसका (संजू सैमसन) खेल परिपक्व हो गया है, वह पहले से काफी बड़ा और समझदार हो गया है। हम उनके नेतृत्व में खेलने का लुत्फ उठा रहे हैं, वह बेहतरीन माहौल बनाते हैं। वह एक मजेदार क्रिकेटर है, जिसे पूरे समूह से सम्मान मिलता है।”

close whatsapp