IPL 2022 सीजन को लेकर पंजाब किंग्स की भी जर्सी से उठा पर्दा

पंजाब किंग्स ने नई जर्सी लॉन्च करने के साथ अपनी किस्मत को भी बदलना चाहेगी।

Advertisement

Punjab Kings Jersey (Photo Source: Twitter)

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 के सीजन को शुरू होने में अब 1 हफ्ते से भी कम का समय बचा है, जिसको लेकर सभी टीमें अपनी तैयारियों को अंतिम रूप देने में लगी हुई हैं। इसी कड़ी में पंजाब किंग्स की टीम ने भी आगामी सीजन को लेकर अपनी नई जर्सी से पर्दा उठा दिया है। जिसमें लाल और गोल्डन रंग का कॉम्बिनेशन देखने को मिल रहा है।

Advertisement
Advertisement

पिछले सीजन की जर्सी के मुकाबले इस बार की जर्सी में कोई अधिक बदलाव देखने को नहीं मिल रहे हैं। फ्रेंचाइजी ने पिछले सीजन में अपने नाम को बदला था जिसमें किंग्स इलेवन पंजाब की जगह पर उन्होंने पंजाब किंग्स नाम रखने का फैसला किया था। लेकिन साल 2008 से इस लीग का हिस्सा रहने वाली पंजाब किंग्स की टीम अपनी तक ट्रॉफी को अपने नाम करने में कामयाब नहीं हो सकी है।

जिसके बाद अब इस नई जर्सी के साथ टीम को इस बात की उम्मीद है कि वह अपनी किस्मत को बदलने में कामयाब हो पाएगी। वहीं मेगा ऑक्शन के चलते में टीम में कई बदलाव भी देखने को मिलेंगे। जिसमें ऑक्शन के पहले उन्होंने मयंक अग्रवाल और अर्शदीप सिंह को रिटेन करने का फैसला किया था। वहीं पिछले सीजन में टीम की कप्तानी करने वाले लोकेश राहुल को फ्रेंचाइजी ने रिलीज कर दिया जो आगामी सीजन में लखनऊ सुपर जायंट्स की कप्तानी करते हुए दिखने वाले हैं।

पंजाब किंग्स ने आगामी सीजन के लिए मयंक अग्रवाल को अपनी टीम का कप्तान नियुक्त किया है। इसके अलावा टीम में इस बार शिखर धवन, लियम लिविंगस्टोन, जॉन बेयरस्टो जैसे धाकड़ बल्लेबाज दिखने वाले हैं। वहीं शाहरुख खान को टीम एकबार फिर से ऑक्शन के दौरान अपनी टीम में शामिल करने में कामयाब हो सकी।

यहां पर देखिए पंजाब किंग्स की नई जर्सी को

आगामी IPL सीजन में पंजाब किंग्स को अपना पहला मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ 27 मार्च को नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्पोर्ट्स एकेडमी में खेलना है। इस बार के सीजन में कुल 10 टीमों के होने के चलते BCCI ने टीमों को 2 ग्रुप में बांटने का फैसला किया है, जिसमें एक टीम को कुछ के खिलाफ 2 मुकाबले जबकि कुछ के खिलाफ 1 मुकाबला खेलने का मौका मिलेगा।

Advertisement