IPL 2022: सुनील गावस्कर ने आईपीएल से पहले दिल्ली कैपिटल्स (DC) को लेकर की बड़ी भविष्यवाणी

सुनील गावस्कर ने बताया कौन सी टीम जीत सकती है आईपीएल (IPL) 2022 ट्रॉफी!

Advertisement

Sunil Gavaskar and Rishabh Pant (Image Source: Getty Images/BCCI/IPL)

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के आगामी 15वें सीजन के शुरू होने से पहले भारत के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज और कमेंटेटर सुनील गावस्कर ने प्रतियोगिता के विजेता को लेकर बड़ी भविष्यवाणी की है। आगामी आईपीएल (IPL 2022) का आगाज चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के बीच भिड़ंत के साथ 26 मार्च को मुंबई में होगा। इस साल से दस टीमें प्रतियोगिता में हिस्सा लेने जा रही हैं।

Advertisement
Advertisement

आपको बता दें, दिल्ली कैपिटल्स (DC), रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) और पंजाब किंग्स (PBKS) ने अब तक एक भी आईपीएल (IPL) ट्रॉफी नहीं जीती हैं, वहीं इस बार दो नई टीमें – गुजरात टाइटन्स (GT) और लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG)– मैदान में प्रतिष्ठित खिताब के लिए जंग लड़ेगी।

इस बीच, सुनील गावस्कर ने भविष्यवाणी की हैं कि दिल्ली कैपिटल्स (DC) इस साल अपनी पहली आईपीएल (IPL) ट्रॉफी जीत सकती हैं। उन्होंने कहा रिषभ पंत की अगुआई वाली दिल्ली टीम ट्रॉफी के लिए उनकी पसंदीदा फ्रेंचाइजी हैं। आईपीएल (IPL) 2020 में DC फाइनल तक पहुंची जरूर थी, लेकिन मुंबई इंडियंस (MI) से ट्रॉफी हार गई थी।

आईपीएल ट्रॉफी पर इस बार कब्जा दिल्ली कैपिटल्स का होगा

आईपीएल (IPL)2022 मेगा नीलामी में DC ने कुल 24 खिलाड़ियों को अपनी टीम में शामिल किया हैं, जिनमे कुछ अनुभवी खिलाड़ी है, वहीं कुछ प्रतिभावान युवा शामिल है, और सुनील गावस्कर को लगता है इन्ही में से कुछ मैच विजेता खिलाड़ी हैं, जो दिल्ली फ्रैंचाइजी को पहली आईपीएल ट्रॉफी जीता सकते हैं।

पूर्व भारतीय कप्तान ने स्पोर्ट्स तक के साथ बातचीत के दौरान कहा, “रिषभ पंत ने आईपीएल में अब तक कप्तानी करके जो अनुभव कमाया किया है, वह अनुभव इस सीजन में बहुत काम आएगा। यह अनुभव युवा कप्तान को काफी आत्मविश्वास देगा। पिछले एक-डेढ़ साल से रिषभ पंत शानदार फॉर्म में चल रहे हैं, और उन्होंने टीम इंडिया के लिए भी बेहतरीन प्रदर्शन किया है। ये सारी चीजे दिल्ली कैपिटल्स और रिषभ पंत को काफी मदद करेगी।”

सुनील गावस्कर ने अंत में कहा दिल्ली कैपिटल्स ने जिस तरह की टीम चुनी है, और जो विकल्प उन्होंने खुद को दिए हैं, वे वाकई बहुत मजबूत हैं। यह काफी संभव है कि इस बार आईपीएल (IPL) ट्रॉफी पर उनका नाम हो।

Advertisement