IPL 2022: राशिद खान ने युवा भारतीय स्पिनर रवि बिश्नोई को लेकर की बड़ी भविष्यवाणी

राशिद खान ने रवि बिश्नोई और युजवेंद्र चहल की उनके स्पिन गेंदबाजी कौशल के लिए तारीफ की।

Advertisement

Ravi Bishnoi and Rashid Khan (Image Source: BCCI/IPL)

अफगानिस्तान और गुजरात टाइटन्स (GT) के स्टार लेग-स्पिनर राशिद खान ने लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के युवा स्पिनर रवि बिश्नोई की जमकर तारीफ की और उन्हें भारत के लिए भविष्य का आने वाला सितारा बताया है।

Advertisement
Advertisement

आपको बता दें, लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) आईपीएल 2022 (IPL 2022) के प्लेऑफ में पहुंचने के बाद प्रतियोगिता से बाहर हो गई है, जबकि गुजरात टाइटन्स (GT) 27 मई को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में राजस्थान रॉयल्स (RR) के साथ खिताबी जंग लड़ेगी।

एक तरफ जहां राशिद खान आईपीएल 2022 (IPL 2022) में गुजरात टाइटन्स (GT) के लिए शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं, उन्होंने अब तक 15 मैचों में 18 विकेट लिए हैं, और साथ ही 91 रन भी बनाए हैं, वहीं दूसरी ओर  रवि बिश्नोई ने लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के लिए इस सीजन में 14 मैचों में 13 विकेट चटकाए।

राशिद खान ने रवि बिश्नोई और युजवेंद्र चहल की उनके कौशल के लिए सराहना की

राशिद खान ने Cricket.com के हवाले से कहा: “रवि बिश्नोई एक युवा प्रतिभा है। मैंने उनसे कई बार बातचीत की है। मुझे लगता है कि वह आने वाले सालों में भारत के लिए एक बड़े स्टार साबित होंगे। अगर उन्हें अपने कौशल पर भरोसा है और वह लगातार अपने कौशल का समर्थन करना जारी रखते हैं, तो इसमें कोई शक नहीं हैं कि वह आने वाले समय में भारत के लिए एक बड़ा गेंदबाज होगा।”

राशिद खान ने युजवेंद्र चहल की भी सराहना की और उन्होंने कहा भारतीय लेग स्पिनर ने पिछले कुछ वर्षों में आरसीबी (RCB) और भारत के लिए शानदार प्रदर्शन किया  है। युजवेंद्र चहल (26 विकेट) आईपीएल 2022 (IPL 2022) में राजस्थान रॉयल्स (RR) का हिस्सा है, और वह पर्पल कैप के लिए प्रबल दावेदार भी है।

अफगानिस्तान के स्टार लेग-स्पिनर ने आगे कहा, “युजवेंद्र चहल ने जिस तरह आरसीबी (RCB) और भारत के लिए प्रदर्शन किया, उसे देखकर मुझे लगता है कि वह सर्वश्रेष्ठ स्पिनर हैं। उन्होंने भारत और आरसीबी (RCB) के लिए मुश्किल दौर में गेंदबाजी की, उन्होंने ज्यादातर मैच बैंगलोर में खेले हैं, जो कि एक छोटा मैदान है, लेकिन उन्होंने अपने कौशल का शानदार प्रदर्शन करते हुए बेहतरीन परिणाम दिए।”

 

Advertisement