दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मिली हार के लिए संजू सैमसन अपनी किस्मत को बता रहे हैं जिम्मेदार

इस मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स ने राजस्थान रॉयल्स को 8 विकेट से दी मात।

Advertisement

Sanju Samson. (Photo Source: Rajasthan Royals/Twitter)

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2022 में 11 मई को खेले गए मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स (डीसी) ने राजस्थान रॉयल्स (आरआर) को 8 विकेट से शिकस्त दी। जीत के हीरो रहे डीसी के ऑलराउंडर मिचल मार्श जिन्होंने अपने ऑलराउंड प्रदर्शन से दिल्ली को एक महत्वपूर्ण जीत दिलाई। उन्होंने इस मुकाबले में 3 ओवर में 25 रन देकर 3 विकेट चटकाए और साथ ही बल्ले से 62 गेंदो में 89 रन की धमाकेदार पारी खेली।

Advertisement
Advertisement

पहले बल्लेबाजी करने उतरी राजस्थान ने 20 ओवर में 160 रन बनाए। टीम की ओर से रविचंद्रन अश्विन ने 38 गेंदो में 50 रन की बढ़िया पारी खेली। अश्विन ने देवदत्‍त पडिक्‍कल (48 रन) के साथ तीसरे विकेट के लिए 53 रन की साझेदारी भी की। लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली ने 161 रन का लक्ष्य मात्र 18.1 ओवर में ही हासिल कर लिया। मार्श के अलावा दिल्ली की ओर से डेविड वॉर्नर ने भी 41 गेंदो में 52 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली।

इस मुकाबले में ऐसे कई पल आए जब राजस्थान इन दोनो खिलाड़ियों का विकेट चटकाकर मैच में वापसी कर सकते थे लेकिन उन्होंने यह सब मौके छोड़ दिए। पारी की शुरुआत में ही श्रिकर भरत के जल्द आउट होने के बाद मार्श जब क्रीज पर आए तो ट्रेंट बोल्ट की एक गेंद उनके पैड से लगकर बैट पर लगी, लेकिन दो आवाज आने की वजह से उन्होंने डीआरएस का उपयोग नहीं किया। ये सब कुछ होने के बाद जब मैच के बाद संजू सैमसन से हार के बारे में पूछा गया पूछा गया तो उन्होंने कुछ अलग ही बयान दिया।

जल्द से जल्द मजबूत वापसी करनी होगी: संजू सैमसन

मैच के बाद हुए इंटरव्यू में सैमसन ने कहा कि, हमारे लिए आज का मैच काफी निराशाजनक रहा। हमने कुछ रन कम बनाए और कुछ विकेट पीछे रहे। जब हम बल्‍लेबाजी कर रहे थे तब विकेट में दोहरा उछाल था। हमें लगा कि हम 15 रन पीछे रह गए। हमें भाग्‍य का साथ नहीं मिला। कुछ कैच छूटे और एक बल्‍लेबाज बोल्‍ड नहीं हुआ जबकि गेंद स्‍टंप्‍स पर लगी, लेकिन गिल्‍ली नहीं बिखरी।

मुकाबले में जीत के हीरो रहे मिचल मार्श ने 89 रन बनाए। हालांकि राजस्थान के पास एक मौका आया था जब मार्श एलबीडब्‍ल्‍यू आउट कर सकते थे, लेकिन संजू सैमसन ने डीआरएस का सहारा नहीं लिया था। उस बारे में बात करते हुए रॉयल्‍स के कप्‍तान ने कहा, ‘मुझे लगा कि गेंद उनके बल्‍ले पर लगी है और पैड से गेंद का कोई संपर्क ही नहीं हुआ। और इसी वजह से मैंने डीआरएस नहीं लिया।

बता दें इस हार के बाद राजस्थान अंक तालिका में तीसरे पायदान पर काबिज है। राजस्थान के अभी भी प्लेऑफ में जगह बनाने के लिए दोनों मुकाबलों में जीत दर्ज करनी होगी। उनका अगला मुकाबला 15 मई को लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ होगा।

Advertisement