RCB से हार के बावजूद KKR टीम के विकेटकीपर शेल्डन जैक्सन की इस वजह से हो रही जमकर तारीफ

RCB को इस मैच में जीत हासिल करने के लिए काफी संघर्ष करना पड़ा।

Advertisement

Sheldon Jackson’s catch. (Photo Source: Disney+Hotstar)

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 सीजन का 6वां मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के बीच में मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेला गया। इस मैच में KKR की टीम के बल्लेबाजों से निराशाजनक प्रदर्शन देखने को मिला जिसमें पूरी टीम 128 के स्कोर पर सिमट गई।

Advertisement
Advertisement

वहीं सभी को उम्मीद थी कि RCB की टीम इस लक्ष्य को आसानी से हासिल कर लेंगे। लेकिन उनकी शुरुआत भी काफी निराशाजनक देखने को मिली जिसमें टीम ने 17 के स्कोर तक अपने 3 अहम विकेट गंवा दिए थे। इस मैच में RCB की पारी के दौरान काफी सारे उतार-चढ़ाव लगातार देखने को मिले। जिसके बाद आखिर वह इस मुकाबले को 3 विकेट से अपने नाम करने में कामयाब हुए।

इस मैच को लेकर यदि बात की जाए तो उसमें KKR टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज शेल्डन जैक्सन ने अपनी विकेटकीपिंग स्किल से सभी को काफी प्रभावित किया है। जिसमें बल्ले से भले ही वह कुछ कमाल ना दिखा सके हो लेकिन गलव्स के साथ उन्होंने सभी को जरूर प्रभावित किया। जैक्सन ने RCB की पारी के 18वें ओवर में टिम साउदी की गेंद पर शेरफेन रदरफोर्ड का एक शानदार कैच लपका।

अहम मौके पर पकड़ा कैच जिससे अचानक मैच में आ गया था, रोमांच

शेरफेन रदरफोर्ड ने लक्ष्य को जल्दी हासिल करने के लिए बड़ा शॉट खेलने का प्रयास किया जिसमें गेंद उनके बल्ले का अंदरूनी किनारा लेकर पीछे गई और इसी दौरान जैक्सन ने अपनी प्रतिभा का परिचय देते हुए एक शानदार कैच लपक लिया। उन्होंने अपने दाएं तरफ छलांग लगाते हुए एक हाथ से कैच को पकड़ते हुए रदरफोर्ड को पवेलियन भेजने का काम किया।

यहां पर देखिए उस कैच का वीडियो

RCB को मिली सीजन की पहली जीत

हालांकि रदरफोर्ड का विकेट गंवाने के बाद RCB को जीत तक लेकर जाने में दिनेश कार्तिक ने बल्ले से अहम भूमिका निभाई। जिसके चलते इस रोमांचक मुकाबले में RCB ने IPL 2022 के सीजन में अपनी पहली जीत दर्ज करते हुए अंकतालिका में भी अपना खाता खोला। अब RCB की टीम को अपना अगला मुकाबला राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 5 अप्रैल को खेलेगी।

Advertisement