IPL 2022: जीत की लय में लौटते ही SRH को लगा बड़ा झटका, वाशिंगटन सुंदर हो सकते हैं पूरे आईपीएल से बाहर! - क्रिकट्रैकर हिंदी

IPL 2022: जीत की लय में लौटते ही SRH को लगा बड़ा झटका, वाशिंगटन सुंदर हो सकते हैं पूरे आईपीएल से बाहर!

SRH को जीत की लय में लौटने के साथ ही अपने अहम खिलाड़ियों की चोटों से जूझना पड़ रहा है।

Washington Sundar. (Photo Source: IPL/BCCI)
Washington Sundar. (Photo Source: IPL/BCCI)

सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) जारी आईपीएल 2022 (IPL 2022) में जीत की लय में लौटी ही थी कि फ्रेंचाइजी को एक बड़े झटके का सामना करना पड़ा, क्योंकि उनका अहम खिलाड़ी दो सप्ताह के लिए टूर्नामेंट से बाहर हो गया है। जारी आईपीएल 2022 (IPL 2022) में शुरूआती दो मैच हारने के बाद सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) ने दो लगातार मैच जीते है, लेकिन इस जीत की लय में लौटने के साथ ही फ्रेंचाइजी को अपने अहम खिलाड़ियों की चोटों से जूझना पड़ रहा है।

सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के स्टार ऑलराउंडर वाशिंगटन सुंदर के गेंदबाजी हाथ में खिंचाव के कारण वह कम से कम अगले दो मैचों से चूक सकते है। सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के मुख्य कोच टॉम मूडी ने एक बयान में कहा वाशिंगटन सुंदर चोटिल होने के कारण एक या दो हफ्तों के लिए बाहर रह सकते हैं। ऐसे में साफ है कि जारी आईपीएल 2022 (IPL 2022) में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के आने वाले दो मैचों के लिए सुंदर उपलब्ध नहीं होंगे।

11 अप्रैल को खेले गए आईपीएल 2022 (IPL 2022) के 21वें मैच में वाशिंगटन सुंदर अपनी चोट के कारण गुजरात टाइटन्स के खिलाफ अपने चार ओवर का कोटा पूरा नहीं कर सके। उन्होंने केवल 3 ओवर फेंके, जिसमे 14 रन दिए जो काफी महत्वपूर्ण साबित हुए, क्योंकि गुजरात टाइटन्स 20 ओवरों में 7 विकेट खोकर 163 रन बना पाई। जिस लक्ष्य को सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) ने 20वें ओवर में पूरा कर यह मैच आठ विकेट से जीत लिया।

जीत की लय में लौटते ही सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) को लगा बड़ा झटका

मैच के बाद टॉम मूडी ने कहा, “वाशिंगटन सुंदर ने अपने दाहिने हाथ में अपने अंगूठे और पहली उंगली के बीच की बद्धी को फाड़ दिया है। हमें अगले दो-तीन दिनों में इसकी निगरानी करनी होगी। उम्मीद है, यह एक महत्वपूर्ण झटका नहीं है। मुझे लगता है कि उसे चोट से उबरने में शायद एक या दो सप्ताह का समय लगेगा।”

सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के मुख्य कोच ने यह भी पुष्टि की है कि राहुल त्रिपाठी, जिन्हे गुजरात टाइटन्स के खिलाफ मैच के बीच में ही रिटायर होने के लिए मजबूर होना पड़ा, की चोट गंभीर नहीं है।

टॉम मूडी ने कहा, “वह ठीक है, वह बस तंग हो रहा है। त्रिपाठी की चोट गंभीर नहीं है, और हम उसे तेज खेलने के लिए कहते हैं। इसलिए वह पहले दो-तीन ओवरों में मैदान के चारों ओवर शॉट खेलता है। हम चाहते हैं कि हम उसका फायदा उठाएं क्योंकि जाहिर है, वह हमारे लिए बहुत मूल्यवान खिलाड़ी है।”

आपको बता दें, लेग स्पिनर श्रेयस गोपाल, और बाएं-हाथ के स्पिनिंग ऑलराउंडर जगदीश सुचित सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) की प्लेइंग इलेवन में वाशिंगटन सुंदर को प्रतिस्थापित कर सकते हैं। इनके अलावा, अब्दुल समद और दक्षिण अफ्रीकी ऑलराउंडर एडेन मार्कराम भी सुन्दर की जगह ले सकते है।

close whatsapp