IPL 2022 के आगामी सीजन को लेकर कॉमेंट्री पैनल में शामिल लोगों के नाम का हुआ ऐलान जिसमें सुरेश रैना और रवि शास्त्री भी शामिल - क्रिकट्रैकर हिंदी

IPL 2022 के आगामी सीजन को लेकर कॉमेंट्री पैनल में शामिल लोगों के नाम का हुआ ऐलान जिसमें सुरेश रैना और रवि शास्त्री भी शामिल

लंबे समय के बाद रवि शास्त्री भी IPL 2022 के सीजन में कॉमेंट्री पैनल के जरिए वापसी करेंगे।

Suresh Raina. (Photo Source: Twitter)
Suresh Raina. (Photo Source: Twitter)

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 सीजन की शुरुआत 26 मार्च से होगी जिसमें पहला मैच गत-विजेता चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच में मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा। जहां इस नए सीजन को शुरू होने में अब कुछ ही दिन का समय बचा है, वहीं डिज्नी स्टार नेटवर्क जो आधिकारिक ब्रॉडकास्टर हैं उन्होंने आगामी सीजन के लिए कॉमेंट्री पैनल में शामिल किए जाने वाले लोगों के नामों का ऐलान कर दिया है।

इस बार 80 लोगों को कॉमेंट्री पैनल में शामिल किया गया है, जो अलग-अलग भाषाओं में लाइव मैच के प्रसारण के दौरान अपनी आवाज का जादू बिखेरते हुए नजर आयेंगे। इस बार कॉमेंट्री पैनल में जो 2 सबसे बड़े नाम शामिल किए गए हैं, उसमें एक भारतीय टीम के पूर्व मुख्य कोच रवि शास्त्री हैं, जो 7 सालों के बाद इस फील्ड में फिर से वापसी करने के लिए तैयार हैं।

वहीं इसके अलावा इस IPL सीजन की मेगा नीलामी के दौरान अनसोल्ड रहने वाले अनुभवी बल्लेबाज सुरेश रैना भी कॉमेंट्री टीम का हिस्सा हैं, जो पहली बार इस फील्ड में अपने कदम रखने जा रहे हैं। वर्ल्ड क्रिकेट की सबसे बड़ी टी-20 लीग के मैचों का प्रसारण कुल 8 अलग-अलग भाषाओं में किया जाएगा। जिसमें हिंदी, इंग्लिश, तमिल, तेलगु, कन्नड़, मराठी, मलयालम और बंगाली भाषा शामिल है।

यहां पर देखिए IPL 2022 सीजन के कॉमेंट्री पैनल

वर्ल्ड फीड – हर्षा भोगले, सुनील गावस्कर, लक्ष्मण शिवरामाकृष्णन, मुरली कार्तिक, दीप दासगुप्ता, अंजुम चोपड़ा, इयान बिशप, एलन विलकिंस, पॉमी मांगवा, निकोलस नाइट, डैनी मॉरिसन, साइमन डूल, मैथ्यू हेडन, केविन पीटरसन।

डगआउट – अनंत त्यागी, नेरोली मिआडोस, स्कॉट स्टाइरिस, ग्रीम स्वान।

हिंदी – आकाश चोपड़ा, इरफान पठान, गौतम गंभीर, पार्थिव पटेल, निखिल चोपड़ा, तान्या पुरोहित, किरण मोरे, जतिन सप्रू, सुरेन सुंदारमन, रवि शास्त्री, सुरेश रैना।

तमिल – मुथुरामन आर, आरके भावा, आरजे बालाजी, एस बद्रीनाथ, अभिनव मुकुंद, एस रमेश, नान्नी, के श्रीकांत।

कन्नड़ – मधु मलियानकोडी, किरन श्रीनिवास, श्रीनिवास मूर्ती पी, विजय भाराद्वाज, भरत चिपली, जीके अनिल कुमार, वेंकटेश प्रसाद, वेदा कृष्णमूर्ती, सुमेश गोनी, विनय कुमार।

मराठी – कुनाल दाते, प्रशांत संत, चैत्नया संत, स्नेहल प्रधान, संदीप पाटिल।

मलयालम – विष्णु हरीहरन, शियास मोहम्मद, टीनू योहानन, राइफी गोमेज, सी एम दीपक।

तेलगु – एम ए एस कृष्णा, एन मातचा, वीवी मेडापत्ती, एमएसके प्रसाद, ए रेड्डी, के एन चक्रवर्ती, एस अवुल्लापल्ली, कल्याण कृष्णा डी, वेणुगोपाल राव, टी सुमन।

बंगाली – संजीब मुखर्जी, सारादिंदु मुखर्जी, गौतम भट्टाचार्या, जॉयदीप मुखर्जी, देबाशीष दत्ता।

close whatsapp