राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मुकाबले में तिलक वर्मा ने मारा ऐसा छक्का कि कैमरामैन ने बाल-बाल बचाई अपनी जान

तिलक वर्मा ने 33 गेंदों में 61 रनों की शानदार पारी खेली।

Advertisement

Cameraman Getting Hit. (Photo Source: Twitter)

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 के सीजन का 9वां लीग मुकाबला मुंबई इंडियंस और राजस्थान रॉयल्स के बीच में मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेला गया। जिसमें राजस्थान रॉयल्स की तरफ से जॉस बटलर की शानदार शतकीय पारी देखने को मिली, जिसके दम पर उन्होंने 20 ओवरों में 193 रनों का बड़ा स्कोर खड़ा करने में कामयाबी हासिल की।

Advertisement
Advertisement

जिसके बाद गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के चलते राजस्थान रॉयल्स की टीम ने इस मुकाबले को अपने नाम किया। जिसमें मुंबई इंडियंस की टीम जब इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी तो शुरू में ही टीम को कप्तान रोहित शर्मा और अनमोलप्रीत सिंह के रूप में 2 बड़े झटके लगे। जिसके बाद इशान किशन और युवा बल्लेबाज तिलक वर्मा के बीच में शानदार साझेदारी देखने को मिली।

71 रनों की इस अहम साझेदारी के दम पर मुंबई इंडियंस की टीम इस मैच में वापसी करने में कामयाब होते हुए दिखी। जिसमें तिलक वर्मा काफी बेहतरीन तरीके से बल्लेबाजी करते हुए दिख रहे थे। मुंबई इंडियंस टीम की पारी के 12वें ओवर में युवा बल्लेबाज तिलक वर्मा ने रियान पराग की गेंद पर शानदार छक्का लगा जो सीधे कैमरानैन के ऊपर जाकर गिरा।

कैमरामैन ने किसी तरह खुद को बचाने की कोशिश की लेकिन गेंद उनके कंधे पर जाकर लगी, जिसमें वह अपने सर को बचाने में जरूर कामयाब हो सके। जिसके बाद कैमरामैन ने खुद को ठीक बताते हुए अगली गेंद के लिए अपने काम पर तुरंत वापस लौट आए।

यहां पर देखिए उस वीडियो को:

अपनी 61 रनों की पारी से तिलक ने किया सभी को प्रभावित

दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ पहले मुकाबले में भी तिलक वर्मान ने 15 गेंदों में 22 रनों की शानदार पारी खेली थी। जिसके बाद राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ तिलक वर्मा ने अपनी उसी लय को जारी रखने का काम किया था। मुंबई इंडियंस की टीम जब 40 के स्कोर पर अपने 2 विकेट गंवा चुकी थी, उसके बाद मैदान पर उतरे तिलक वर्मा ने टीम को मैच में वापस लाने पर अहम भूमिका अदा की।

19 साल के तिलक वर्मा ने युजवेंद्र चहल और रवि अश्विन के खिलाफ भी काफी आत्मविश्वास के साथ खेलना जारी रखा और अपना अर्धशतक भी पूरा किया। हालांकि वह टीम को जीत दिलाने में कामयाब नहीं हो सके और 33 गेंदों में 61 रनों की पारी खेलने के बाद पवेलियन लौट गए।

Advertisement