IPL 2022: MI के खराब प्रदर्शन के बीच तिलक वर्मा ने अपनी प्रतिभा से मचाया शोर - क्रिकट्रैकर हिंदी

IPL 2022: MI के खराब प्रदर्शन के बीच तिलक वर्मा ने अपनी प्रतिभा से मचाया शोर

तिलक वर्मा में क्यों हैं निवेश जरूरी? जानिए दीपदास गुप्ता से।

Tilak Varma. (Photo Source: IPL/BCCI)
Tilak Varma. (Photo Source: IPL/BCCI)

मुंबई इंडियंस (MI) की नैय्या जारी आईपीएल 2022 (IPL 2022) में पहले ही डूब चुकी है, लेकिन वे 17 मई को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के खिलाफ अपना स्वाभिमान बचाने उतरे थे, और पांच बार की चैंपियन फ्रेंचाइजी से वो भी ना हो सका। आईपीएल 2022 (IPL 2022) के 65वें मुकाबले में मुंबई इंडियंस (MI) को सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के हाथों तीन रनों की शिकस्त झेलनी पड़ी।

वैसे तो इस हार से न तो मुंबई इंडियंस (MI) का कुछ बिगड़ना है, और ना ही सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) प्लेऑफ में जा पाएगी, दोनों ही टीमें केवल अपना सम्मान और प्रतिष्ठा बचाने की कोशिश में लगी हुई हैं। खैर, मुंबई इंडियंस (MI) का तो कुछ होना नहीं है, लेकिन फ्रेंचाइजी के युवा बल्लेबाज तिलक वर्मा ने अपनी बल्लेबाजी से लोगों को प्रभावित करना जारी रखा है। आपको बता दें, बाएं-हाथ के बल्लेबाज ने जारी आईपीएल 2022 (IPL 2022) में अपनी 13 पारियों में 37 के औसत और 131 के स्ट्राइक रेट से 376 रन बनाए हैं, जहां उनका उच्चतम स्कोर 61 है। हैदराबाद के युवा बल्लेबाज को मुंबई ने मेगा नीलामी में 1.7 करोड़ रुपए में खरीदा था।

तिलक वर्मा के मुरीद हुए दीप दासगुप्ता

इस बीच, पूर्व भारतीय क्रिकेटर और कमेंटेटर दीप दासगुप्ता ने तिलक वर्मा के फॉर्म और जारी आईपीएल 2022 (IPL 2022) में उनके प्रदर्शन पर बात की। पूर्व विकेटकीपर-बल्लेबाज ने कहा उन्होंने युवा बल्लेबाज की प्रतिभा के बारे में सभी से सुना था, लेकिन वह सबसे ज्यादा उनके मिजाज से प्रभावित हुए हैं।

दीप दासगुप्ता ने क्रिकट्रैकर पर Sky247.net द्वारा प्रस्तुत ‘नॉट जस्ट क्रिकेट’ शो पर कहा: “तिलक वर्मा के मिजाज ने मुझे सबसे अधिक प्रभावित किया है। वह जिस तरीके से खेलते हैं, और जिस तरह मैदान में उनका स्वभाव है, मैं उससे बेहद प्रभावित हूं। मैंने उसकी प्रतिभा के बारे में हर किसी से सुना था, और यह उसके डेब्यू सीजन में देख भी लिया। वह बेहद प्रतिभाशाली हैं, उन्होंने घरेलू क्रिकेट में हैदराबाद के लिए भी रन बनाए हैं। लेकिन जब आप मुंबई जैसी बड़ी और आईपीएल के इतिहास की सबसे सफल फ्रेंचाइजी के लिए खेलते हैं तो, आपको दबाव की परिस्थिति में भी अपने प्रदर्शन में निरंतरता बनाए रखना होता है, जो तिलक ने किया, जो उनके मिजाज और चरित्र को दर्शाता है। इसलिए मुझे लगता है कि इस युवा खिलाड़ी में निवेश करना जरूरी है।”

इस बीच, मोहम्मद अजहरुद्दीन ने कहा कि रोहित शर्मा ने इस सीजन में बल्ले के साथ अच्छी शुरूआत की, लेकिन अपनी शुरूआत को बड़ी पारी में तब्दील करने की उनकी क्षमता में गिरावट देखी गई, क्योंकि वह केवल 30-40 रन बनाकर आउट होते गए। पूर्व कप्तान के अनुसार रोहित शर्मा में एकाग्रता की कमी भी नजर आई, जिसके चलते वह इस सीजन में बड़ी पारियां खेलने में असमर्थ रहे।

close whatsapp