IPL 2022 सीजन के बाकी बचे मैचों को लेकर चोटिल टिमाल मिल्स की जगह पर मुंबई इंडियंस ने ट्रिस्टान स्टब्स को अपनी टीम में किया शामिल

टिमाल मिल्स ने IPL 2022 के इस सीजन में कुल 5 मुकाबले मुंबई इंडियंस से खेले जिसमें उन्होंने 6 विकेट हासिल किए हैं।

Advertisement

Tymal Mills. (Photo Source: IPL/BCCI)

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 के सीजन में लगातार चोटिल खिलाड़ियों की संख्या में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। जिसमें अब मुंबई इंडियंस की टीम ने एक और रिप्लेसमेंट का ऐलान किया है। इसमें उन्होंने टीम के तेज गेंदबाज टिमाल मिल्स की जगह पर सीजन के बाकी बचे मुकाबलों को लेकर ट्रिस्टान स्टब्स को अपनी टीम में शामिल किया है।

Advertisement
Advertisement

दरअसल टिमाल मिल्स एंकल इंजरी के चलते अब सीजन के बाकी बचे मैचों में हिस्सा नहीं ले सकेंगे। जिसके बाद फ्रेंचाइजी ने साउथ अफ्रीका के मध्यक्रम के बल्लेबाज और विकेटकीपर ट्रिस्टान को शामिल किया है। इस सीजन में टिमाल मिल्स ने मुंबई इंडियंस के लिए कुल 5 मुकाबले खेले थे, जिसमें वह सिर्फ 6 विकेट ही अपने नाम कर सके थे।

वहीं इस दौरान उनका इकॉनमी रेट भी काफी खराब देखने को मिला था, जिसके चलते टीम ने मिल्स को बाहर भी बैठाने का फैसला किया। वहीं उनकी जगह पर अब शामिल किए स्टब्स को लेकर बात की जाए तो उन्होंने अब तक अपने करियर में कुल 17 टी-20 मुकाबले खेले हैं, जिसमें 157.14 के स्ट्राइक रेट के साथ कुल 506 रन बनाए हैं। मुंबई इंडियंस ने ट्रिस्टान स्टब्स को 20 लाख रुपए के उनके बेस प्राइस में अपनी टीम में शामिल करने का फैसला किया है।

खराब प्रदर्शन के चलते पहले ही प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो चुकी मुंबई इंडियंस

इस IPL सीजन में मुंबई इंडियंस का प्रदर्शन बेहद ही खराब देखने को मिला है, जिसमें टीम ने बल्लेबाजी से लेकर गेंदबाजी सभी में फैंस को निराशा दी। कप्तान रोहित शर्मा के अलावा विकेटकीपर बल्लेबाज इशान किशन के बल्ले से अब तक इस सीजन में कोई खास पारी देखने को नहीं मिली जिससे टीम ने जीत हासिल की हो। सिर्फ सूर्यकुमार यादव के अलावा तिलक वर्मा ने अपने प्रदर्शन से जरूर प्रभावित किया है।

जिसके चलते मुंबई इंडियंस की टीम को अपने शुरुआत सभी 8 मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा। जिसके बाद टीम पहले ही टूर्नामेंट के प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो गई, हालांकि अपने 9वें लीग मुकाबले में मुंबई इंडियंस की टीम ने राजस्थान रॉयल्स को जरूर मात दी थी। वहीं अब उन्हें अपना अगला मुकाबला इस सीजन में शानदार प्रदर्शन करने वाली गुजरात टाइटंस के खिलाफ 6 मई के ब्रेब्रोन स्टेडियम में खेलना है।

Advertisement