विक्रम सोलंकी ने आईपीएल के लिए छोड़ा इंग्लिश काउंटी क्रिकेट का दामन, जुड़ने जा रहे इस नई टीम से

इससे पहले विक्रम सोलंकी IPL में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर टीम के साथ काम कर चुके हैं।

Advertisement

Vikram Solanki. (Photo by Luke Walker/Getty Images for Surrey CCC)

इंग्लैंड क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी विक्रम सोलंकी ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) से जुड़ने के लिए इंग्लिश काउंटी क्रिकेट का साथ छोड़ दिया है। सोलंकी ने आईपीएल की नई टीम से जुड़ने के लिए तत्‍काल प्रभाव से काउंटी क्लब सरे (Surrey) के हेड कोच के पद से इस्‍तीफा दे दिया है।

Advertisement
Advertisement

बता दें, सोलंकी 2018 में सरे टीम से सहायक कोच के रूप जुड़े थे। फिर उन्हें 2020 में मुख्य कोच बना दिया था। पद त्यागने के बाद, सोलंकी ने कहा कि सरे क्लब उनके जीवन का बेहद मूल्यवान हिस्सा रहा है और उन्होंने क्लब के निदेशक एलेक स्टीवर्ट को अब तक के समर्थन के लिए धन्यवाद दिया।

विक्रम सोलंकी जुड़ेंगे अहमदाबाद टीम से

सोलंकी आईपीएल की नई टीम अहमदाबाद टीम से क्रिकेट निदेशक के रूप में जुड़ने वाले हैं। वह गैरी कर्स्टन और आशीष नेहरा के साथ अहमदाबाद के स्टाफ टीम में शामिल हो रहे हैं। इससे पहले उन्होंने आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के सहायक प्रमुख कोच के रूप में काम किया था, जिसका मतलब है यह तिकड़ी पहले भी टूर्नामेंट में एक साथ काम कर चुकी है।

सोलंकी 2013 में एक खिलाड़ी के रूप में सरे टीम में शामिल हुए थे और 2015 में सेवानिवृत हुए। उन्होंने ज्यादातर क्रिकेट वूस्टरशायर के लिए 1995 से 2012 तक खेला। वह एक इंग्लिश काउंटी टीम को प्रशिक्षित करने वाले पहले ब्रिटिश एशियाई खिलाड़ी हैं।

विक्रम सोलंकी के लिए सरे टीम बेहद खास

सोलंकी ने अपने बयान में कहा, “सरे पिछले नौ सालों से मेरे जीवन का एक महत्वपूर्ण हिस्सा रहा है। एक खिलाड़ी और एक कोच के रूप में मुझे यहां सबसे साथ मिला। क्लब को छोड़ने का फैसला काफी कठिन है।” उन्होंने आगे कहा, “मैं हमेशा उस समर्थन के लिए आभारी रहूंगा जो मुझे और मेरे परिवार को सरे से मिला है। एलेक स्टीवर्ट को भी विशेष धन्यवाद, जो एक संरक्षक और मार्गदर्शक रहे हैं।”

45 वर्षीय ने आगे कहा कि क्लब में शामिल होने के बाद से वह हमेशा खिलाड़ियों और सहयोगी स्टाफ के साथ बातचीत और सीख से प्रेरित रहेंगे। सोलंकी ने कहा वह क्लब में बनाई गई सभी सम्मानित दोस्ती को जीवन भर के लिए संजो कर रखेंगे।

उन्होंने अंत में कहा यह उनके लिए बड़े गर्व की बात है कि उन्हने इस महान क्लब को अपनी थोड़ी सी सेवा दें पाए और उन्हें पिछले दो वर्षों से सरे के प्रमुख कोच होने का सम्मान मिला यह उनके लिए बहुत बड़े सम्मान कि बात है। उन्होंने दिल से सभी खिलाड़ियों, कर्मचारियों और सदस्यों को धन्यवाद किया।

Advertisement